जब कोई घर बनता है, तो उस दौरान आपने मजदूरों को अपने सिर पर ईंट लादते हुए देखा होगा. ये मजदूर 6-8 ईंटों को बड़ी आराम से सिर पर रखकर दूसरी जगह पहुंचाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हैरानी होगी. इस वीडियो में नजर आ रहा लड़का अपने सिर पर एक के बाद एक कई ईंटे लादने लगा. वो अपने सिर पर इतनी सारी ईंटे रख लेता है, जिसे देखने के बाद बोलेंगे कि इंसान है या ट्रैक्टर ट्रॉली?