मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ कुमार हत्याकांड से हर कोई स्तब्ध है. यहां पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने जिस तरह से सौरभ राजपूत की हत्या की है उससे पुलिस तक के होश उड़ गए. अब मुस्कान और साहिल अलग अलग बैरक में जेल में बंद हैं. मगर, अब मुस्कान को नया साथी मिल गया है. उसकी जेल में एक कैदी महिला से दोस्ती हो गई है. सबसे हैरानी की बात ये है कि दोनों की कुंडलियां एक दम सेम टू सेम हैं. जी हां आइए बताते हैं सारा मामला…
चौधरी चरण सिंह जेल में दो महिला कैदियों की दोस्ती काफी चर्चाओं में है. ये दोनों महिलाएं अपने-अपने पतियों की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं और अब एक-दूसरे की पक्की सहेली बन चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो खास बात यह है कि दोनों की सोच, जुर्म और हालात हैरान कर देने वाले तरीके से मिलते-जुलते हैं. दोनों ने अपने प्रेमी के चक्कर में अपने पतियों की हत्या की साजिश रच डाली. इतना ही नहीं बल्कि दोनों प्रेग्नेंट है इस बात की पुष्टि भी जेल में ही हुई. अब दोनों को संदेह है कि उनके गर्भ में पल रहे बच्चे के पिता उनके पति हैं या बॉयफ्रेंड.
मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान को एक महीने पहले जेल लाया गया था. जेल में ही उसकी दोस्ती संगीता से हो गई, जो जानी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. संगीता अपने पति अजय उर्फ बिट्टू की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. संगीता ने अपने प्रेमी अवनीश के साथ मिलकर अजय को मौत के घाट उतारा था. अजय देहरादून में नौकरी करता था और मेरठ में शादी समारोह में शामिल होने आया था. इस दौरान संगीता के इशारे पर अवनीश ने उसे बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर पहले शराब पिलाई, फिर सिर पर हैंडपंप से वार कर उसकी हत्या कर दी. बाद में गला घोंटकर शव फेंक दिया गया. पुलिस जांच में दोनों की साजिश उजागर हुई. दोनों को फरवरी में जेल भेज दिया गया.
वहीं, मुस्कान के केस से हर कोई वाकिफ है. मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने एनआरआई पति सौरभ राजपूत के टुकड़े-टुकड़े कर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था. पुलिस ने दोनों को 18 मार्च से गिरफ्तार किया. हत्यारोपी मुस्कान और उसके प्रेमी को कोर्ट में पेश किया. यहां से जेल ले जाते वक्त दोनों हत्यारोपियों की कचहरी में वकीलों ने पिटाई कर दी थी. तब से दोनों जेल में ही बंद हैं.
दुल्हन बनाने को तैयार…सास संग लौटे दामाद ने शादी के लिए रखी शर्त, पत्नी बोली- कोई लांछन लगाएगा…
संगीता और मुस्कान की दोस्ती की वजह एक जैसी आपराधिक पृष्ठभूमि और सोच बनी. दोनों ने अपने पतियों को रास्ते से हटाकर अपने प्रेमियों के साथ जीवन बिताने की योजना बनाई थी. मुस्कान पर अपने पति सौरभ की हत्या का आरोप है, जिसमें उसका प्रेमी साहिल भी जेल में बंद है. दोनों हत्याएं प्रेम प्रसंग के चलते हुईं. दोनों मामलों में हत्या की योजना पहले से रची गई थी.
जेल प्रशासन के मुताबिक, दोनों महिलाएं प्रेग्नेंट हैं. उनके बच्चे के पिता की पहचान को लेकर असमंजस में हैं. उन्हें जेल में विशेष सुविधाएं दी गई हैं. इसमें अलग कमरे, आराम की व्यवस्था और कोई काम न देना, शामिल है. दोनों महिला बैरक में एक साथ रहती हैं, जबकि उनके प्रेमी पुरुष बैरक में अलग हैं. दोनों महिलाओं की दोस्ती के लेकर जेल प्रशासन की पैनी नजर है.