Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटहिंदुस्तानी लड़की से शादी, 800 विकेट, चेन्नई के दामाद और ₹14000000000 का...

हिंदुस्तानी लड़की से शादी, 800 विकेट, चेन्नई के दामाद और ₹14000000000 का लंबा-चौड़ा कारोबार


Last Updated:

Muttiah Muralitharan: मुथैया मुरलीधरन का आज 52वां जन्मदिन है. उन्होंने 800 टेस्ट विकेट लिए हैं. उनकी शादी चेन्नई की मधिमलार से हुई. आईपीएल में CSK के लिए डेब्यू किया था और अब बिजनेसमैन हैं.

भारतीय लड़की से शादी, 800 विकेट, चेन्नई के दामाद और ₹14000000000 का कारोबार

मुथैया मुरलीधरन आज 52 साल के हो गए.

हाइलाइट्स

  • महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का आज 52वां जन्मदिन
  • 800 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज
  • चेन्नई की युवती से शादी और भारत में फैलाया कारोबार

नई दिल्ली. 800 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttaih Muralitharan Birthday) का आज जन्मदिन है. श्रीलंका के कैंडी में 17 अप्रैल 1972 को पैदा हुए मुरली आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे है. अजीबोगरीब एक्शन वाले इस राइट आर्म ऑफब्रेक फिरकी मास्टर का भारत से गहरा नाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 में टेस्ट डेब्यू करने वाले मुरलीधरन ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल भारत के ही खिलाफ खेला था. 12 अगस्त 1993 को हुए उस मैच में 21 साल के मुरलीधरन को सिर्फ एक ही विकेट मिला था. तब शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये गेंदबाज आगे चलकर 1347 इंटरनेशनल विकेट ले जाएगा.

भारतीय युवती से रचाई शादी
मुथैया मुरलीधरन की शादी चेन्नई की लड़की मधिमलार राममूर्ति से हुई है. मधिमलार, विश्व प्रसिद्ध मलार समूह के अस्पतालों के संस्थापक डॉ. एस. राममूर्ति और उनकी पत्नी डॉ. नित्या राममूर्ति की बेटी हैं. उनकी शादी की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं. इस शादी में लोकप्रिय तमिल अभिनेता वागई चंद्रशेखर ने अहम भूमिका निभाई थी. दरअसल, चेन्नई स्थित सन टीवी नेटवर्क के स्टूडियो में जब अचानक मुरलीधरन और वागई चंद्रशेखर की मुलाकात हुई तो श्रीलंकाई क्रिकेटर ने बेहिचक बताया कि उनकी मां, चंद्रशेखर की फिल्मों की कितनी बड़ी फैन है. इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए. बाद में चंद्रशेखर मुरलीधरन की मां से मिले, जिन्होंने उन्हें बताया कि वे अपने बेटे के लिए दुल्हन की तलाश कर रही हैं. तब चंद्रशेखर ने पहली बार मधिमलार का जिक्र किया, जिन्हें वह बचपन से जानते थे.

अपने परिवार के साथ मुरलीधरन
अपने परिवार के साथ मुरलीधरन

पहली नजर में ही फिदा हो गए
मधिमलार का परिवार भी अपनी 24 साल की हो चुकी बेटी के लिए दूल्हे की तलाश कर रहा था. मुरलीधरन की मां ने अपने बेटे को मधिमलार राममूर्ति के बारे में बताया, लेकिन शुरू में उन्हें शादी में कोई दिलचस्पी नहीं थी क्योंकि वह अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे. बहुत समझाने के बाद मुरलीधरन ने मधिमलार से मिलने का फैसला किया. दोनों एक-दूसरे से मिले और तुरंत ही घुल-मिल गए. ये मुलाकात इतनी असरदार थी कि श्रीलंकाई क्रिकेटर ने फौरन मधिमलार को सगाई की अंगूठी पहना दी. इस जोड़े ने 21 मार्च 2005 को चेन्नई में पारंपरिक तमिल रीतिरिवाज के साथ शादी कर ली. इस कपल के अब नरेन और कृषा दो बच्चे हैं.

CSK से भी खेले चेन्नई के दामाद
साल 2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई तो धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने कई दिग्गज प्लेयर्स को साइन किया था. श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी उन्हीं में से एक थे. उन्हें 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. 2010 में सीएसके के साथ आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद 2011 में उन्हें नई फ्रैंचाजी कोच्ची टस्कर्स केरल ने साइन किया. 2012-2014 तक वह RCB की ओर से खेले. 66 मैच में 63 विकेट लेने के बाद वह लंबे समय से सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा है और युवा प्लेयर्स को ग्रूम करते हैं.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments