Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesबिहार40 रूपए में पौधे खरीद कर इस विदेशी फल की शुरू करें...

40 रूपए में पौधे खरीद कर इस विदेशी फल की शुरू करें खेती, कम देखभाल में सालों-साल होती रहेगी कमाई


Last Updated:

Dragon Fruit Cultivation: बिहार में विदेशी फलों की बागवानी का लगातार दायरा बढ़ रहा है. ड्रैग्रन फ्रूट की खेती इसका उदाहरण है. छोटे निवेश के जरिए ड्रैगन फ्रूट की खेती कर हर सीजन में हजारों रूपए कमा सकते हैं. यदि …और पढ़ें

X
ड्रैगन

ड्रैगन फ्रूट के  पौधा

हाइलाइट्स

  • 40 रूपए में ड्रैगन फ्रूट का पौधा खरीदें.
  • कम देखभाल में सालों-साल कमाई करें.
  • समस्तीपुर में राहुल बर्मन से पौधे प्राप्त करें.

समस्तीपुर. कौन नहीं चाहता कि कम खर्च में ज्यादा कमाई हो? अगर आप भी महज 40 रूपए खर्च कर हजारों की आमदनी करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. हम बात कर रहे हैं ऐसे फल की खेती की, जिसमें कम लागत में बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है. यह फल है ड्रैगन फ्रूट, जिसकी खेती इन दिनों बिहार के समस्तीपुर और उसके आस-पास के जिलों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. ड्रैगन फ्रूट एक ऐसा फल है, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है और इसकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है.

अगर आप 40 रूपए में एक पौधा खरीदते हैं, तो एक पौधा सालाना 5 से 8 किलो तक फल दे सकता है. अब अगर इसकी कीमत की बात करें, तो मार्केट में ड्रैगन फ्रूट 300 से लेकर 500 रूपए प्रति किलो तक बिकता है. इस हिसाब से सिर्फ एक पौधा ही आपको हजारों की कमाई दे सकता है.

40 रूपए में यहां मिल जाएगा ड्रैगन फ्रूट का पौधा

समस्तीपुर जिले के दुधपुरा गांव, जो जेल के पास स्थित है, वहां ड्रैगन फ्रूट के पौधे तैयार किए जाते हैं. यहां के रहने वाले राहुल बर्मन मात्र 40 रूपए प्रति प्लांट की दर से बेचते हैं. राहुल का कहना है कि वे मार्केट से कम कीमत पर पौधे उपलब्ध कराते हैं, ताकि आम किसान भी इसे आसानी से खरीद सकें. राहुल बर्मन ने बताया कि खुद से अपने खेत में ड्रैगन फ्रूट का पौधा तैयार करते हैं. कोई भी व्यक्ति सीधे संपर्क कर पौधा प्राप्त का सकता है. उन्होंनेबताया कि 40 रूपए में पौधा देने के साथ-साथ किसानों को लगाने और देखभाल करने का तरीका भी बताते हैं. उन्होंगे बताया कि दो से तीन साल में ड्रैगन फ्रूट का पौधा इतना मजबूत हो जाता है कि उससे और पौधे तैयार किए जा सकते हैं.

छोटे निवेश से भी कर सकते हैं अच्छी कमाई

राहुल बर्मन ने बताया कि बागवानी करने में जो शुरूआत में निवेश किया, वह बाद में खुद ही बढ़ता चला गया. बागवानी के जरिए न सिर्फ फल से कमाई कर सकते हैं बल्कि पौधे की बिक्री कर भी मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप भी इस लाभदायक खेती की शुरुआत करना चाहते हैं तो राहुल बर्मन से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि चाहे आपको एक पौधा चाहिए या सैकड़ों, हर संख्या में पौधे उपलब्ध हैं. उनके मोबाइल नंबर-6204302010 पर संपर्क कर सकते हैं. छोटे निवेश से ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरूआत कर, हर सीजन में हजारों रूपए कमा सकते हैं.

homeagriculture

40 रूपए के ये पौधा आपको बनाएगा लखपति, कम पूंजी में कर सकते हैं खेती



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments