Last Updated:
Chhattisgarh News Today: अंबिकापुर में 5 साल की बेटी ने अपनी मां मेहरून निशा पर पिता मोहम्मद उम्मत की हत्या का आरोप लगाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक मां को अरेस्ट नहीं किया गया है. फिलहाल मर्डर की …और पढ़ें

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Representational Picture)
हाइलाइट्स
- 5 साल की बेटी ने मां पर पिता की हत्या का आरोप लगाया.
- पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
- पुलिस ने मां से कड़ाई से पूछताछ शुरू की.
Chhattisgarh News Today: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक मां के शातिर इरादों की पोल-पट्टी पांच साल की बेटी ने खोलकर रख दी. दरअसल, सबकुछ मां के प्लान के मुताबिक ही हुआ. पुलिस उसके पति की मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही थी. इसी बीच बेटी सामने आई और उसने बोला कि अम्मी ने ही अब्बू को मार डाला. यह सुनते ही पुलिसकर्मियों के पैरों-तले जमीन निकल गई. पुलिस तुरंत एक्शन में आई और महिला से कड़ाई से पूछताछ करने लगी. हालांकि अबतक पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में मर्डर की धारा में केस रजिस्टर किया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक यह घटना अंबिकापुर के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बकनाकला गांव की है. युवक का शव घर के खाट में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई. जांच के दौरान 5 साल की बेटी का वीडियो सामने आया जिसमें बेटी ने दावा किया कि की मां ने ही पिता की हत्या की है. मां ने हाथ पैर बांध दिए और सिर में प्लास्टिक डालकर दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी है. वीडियो सामने आने के बाद हड़कम मच गया. हालांकि पुलिस ने हत्या की पुष्टि नहीं की है.
प्वाइजन के सिमटेम पाए गए…
पुलिस ने बताया कि मृतक पति मोहम्मद उम्मत और मृतक की पत्नी मेहरून निशा से मोबाइल पर बात करने की बात को लेकर अक्सर विवाद होता था. बीती रात भी दोनों पति-पत्नी में लड़ाई हुई थी. मारपीट होने के बाद पत्नी बगल के घर में चली गई. वहीं सुबह युवक घर में मृत पाया गया. पुलिस के मुताबिक फॉरेंसिक के जांच में युवक में प्वाइजन के सिमटेम पाए है. पुलिस जांच में जुटी है. 5 साल की बेटी का वीडियो आने के बाद पुलिस महिला से हर एंगल में पूछताछ कर रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके बाद आगे कार्यवाही की बात कह रहीं है.