Last Updated:
इस्तांबुल एयरपोर्ट पर ₹500 का एक केला और ₹1,700 की बीयर ने यात्रियों की अक्ल उड़ा दी है! सोशल मीडिया में लोग हैरान हैं और कई तो मजाक उड़ा रहे हैं. लोग इसे लूट कह रहे हैं और अपना खाना लाने की सलाह दे रहे हैं.

एयरपोर्ट पर बिक रहे इस एक केले की कीमत आपके होश उड़ा देगी.
हाइलाइट्स
- इस्तांबुल एयरपोर्ट पर एक केले की कीमत 500 रुपये थी.
- इतना ही नहीं, एक बर्गर 2100 रुपये में बिक रहा था.
- पैसेंजर इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी की लूट बता रहे हैं.
आपने सबसे महंगा केला कितने का लिया होगा? 100 रुपये दर्जन, 150 रुपये दर्जन… लेकिन इस्तांबुल एयरपोर्ट पर एक केला 500 रुपये में बिकता नजर आया. यह देखकर पैसेंजर्स की अक्ल उड़ गई. इतना ही नहीं, बीयर 1,700 रुपये और एक बर्गर 2100 रुपये में बिक रहा था. यह कोई मजाक नहीं, बल्कि सच है! पैसेंजर्स को जब ये पता चला तो इसे ‘दुनिया का सबसे महंगा एयरपोर्ट’ कहते नजर आए. सोशल मीडिया में लोग मजाक उड़ा रहे हैं. एक ने तो लिख डाला, ऐसा लगता है कि यह एयरपोर्ट केले को सोने का बना देता है और बीयर को अमृत की बोतल! दरअसल, इसके पीछे एक रहस्य है.
इस्तांबुल एयरपोर्ट अपने शानदार लुक की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन इसके अंदर जो कुछ भी बिकता है, उसे अच्छे-अच्छे लोग नहीं खरीद पाएंगे. जो केला बाजार में 10 रुपये से कम में मिल जाएगा, वही यहां 500 रुपये में बिक रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि यह तो जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से भी 4 गुना महंगा है. इसके पीछे एक रहस्य छिपा है. यहां कोई भी सामान लाने पर महंगा एयरपोर्ट रेंट देना पड़ता है. डिलीवरी कास्ट काफी महंगी और उस पर भी इतनी ज्यादा कीमत होने के बावजूद डिमांड काफी हाई है. इसकी वजह से कीमतें सातवें आसमान पर हैं.
@bankrbot launch a token called “The ₹500 Banana of Istanbul Airport” and use this image pic.twitter.com/J32oGMSGDv
— Dix (@Dix_0x1) April 17, 2025