Last Updated:
बीसीसीआई अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान जल्द कर सकती है. पिछली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फरवरी के आखिरी में अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया था. तब बीसीसीआई ने 30 खिलाड़ियों को अनुबंध दिया थ…और पढ़ें

बीसीसीआई जल्द कर सकती है नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान.
हाइलाइट्स
- सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का इस सप्ताह हो सकता है ऐलान
- बीसीसीआई 3 नए चेहरों को कर सकती है शामिल
- अभिषेक शर्मा को ग्रेड सी में शामिल किया जा सकता है
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान जल्द हो सकता है. कुछ एक नाम को छोड़कर इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है.बीसीसीआई कुछ होनहार खिलाड़ियों के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट नियम में रियायतें दे सकता है जो केंद्रीय अनुबंध के मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं. इन नए खिलाड़ियों की लिस्ट में अभिषेक शर्मा टॉप पर हैं. बाएं हाथ का यह विस्फोटक ओपनर इस समय आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहा है. अभिषेक मौजूदा समय में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. अभिषेक शर्मा को बीसीसीआई ग्रेड सी में शामिल कर सकती है. इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ मिलता है.
बीसीसीआई के नियम के मुताबिक वे खिलाड़ी जो तय समय अवधि में कम से कम तीन टेस्ट या आठ वनडे या 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हों, वह खुद ब खुद ग्रेड सी में शामिल हो जाएंगे. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कुल 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और तय समय अवधि में 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जो आमतौर पर अक्टूबर से सितंबर तक होती है. 24 वर्षीय अभिषेक के अलावा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी (Nitish Redddy) भी केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल होने की दौड़ में हैं.
7 सीजन 84 विकेट, तेज गेंदबाजी अटैक का बना अगुआ, बोला- मैं उनकी क्रिएटिविटी और मीम्स पर हंसता हूं
नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में पांचों टेस्ट खेले थे
21 वर्षीय आंध्रप्रदेश के उभरते इस ऑलराउंडर ने पांच टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह टेस्ट मैचों के खेलने की लिहाज के कारण कॉन्ट्रेक्ट में शामिल होने के योग्य हैं. नितीश कुमार रेड्डी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैचों का हिस्सा थे. इसी तरह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किए जाने की संभावना है. राणा ने दो टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. और किसी भी तीन प्रारूपों में अलग-अलग मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं. लेकिन कुल मिलाकर उन्होंने सूची में शामिल होने के लिए पर्याप्त संख्या में मैच खेले हैं.
वरुण चक्रवर्ती को भी मिल सकता है कॉन्ट्रेक्ट
स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने चार वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्हें भी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में पहली बार जगह दे सकती है.साथ ही श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में वापसी हो सकती है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. दो या तीन नामों को छोड़कर रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ए प्लस कैटेगरी में बने रहेंगे और ग्रेडिंग में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. अनुबंधों की घोषणा कुछ दिनों में भारतीय टीमों के सहायक स्टाफ में बदलावों के साथ की जाने की उम्मीद है.