Last Updated:
Future University Bareilly: बरेली का फ्यूचर इंस्टीट्यूट अब विश्वविद्यालय बन गया है, जहां AI समेत कई कोर्स उपलब्ध हैं. एडमिशन ओपन हैं. मैनेजिंग डायरेक्टर दीप गुप्ता का लक्ष्य इसे देश का सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद…और पढ़ें

फ्यूचर यूनिवर्सिटी बरेली
हाइलाइट्स
- बरेली का फ्यूचर इंस्टीट्यूट अब विश्वविद्यालय बन गया है.
- फ्यूचर यूनिवर्सिटी में AI समेत कई कोर्स उपलब्ध हैं.
- एडमिशन ओपन, छात्रों के लिए नए विकल्प.
बरेली: क्या आपने साइंस स्ट्रीम से अपनी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और अब आप अपने भविष्य के लिए निजी क्षेत्र में एक बेहतर विकल्प ढूंढ रहे हैं, और आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में दिलचस्पी है? तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. बरेली का फ्यूचर इंस्टीट्यूट अब विश्वविद्यालय में तब्दील हो चुका है. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस को विश्वविद्यालय बनाने पर मुहर लगा दी है. अब यहां AI से संबंधित कई कोर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं, और एडमिशन भी ओपन हो चुके हैं.
फ्यूचर यूनिवर्सिटी, बरेली की ही नहीं, बल्कि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह विश्वविद्यालय एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया है.
उत्तराखंड और आसपास के जिलों के लिए बेहतरीन विकल्प
फ्यूचर यूनिवर्सिटी बरेली समेत उत्तराखंड और आसपास के जिलों के विद्यार्थियों के लिए एक शानदार विकल्प बन कर उभरी है. यहां कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीटेक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एमबीए, बीबीए, बीसीए, एमसीए, एएनएम, जीएनएम, ओटीटी, बी.फार्मा, डी.फार्मा, बीएएमएस जैसे कई कोर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
फ्यूचर यूनिवर्सिटी ने अब तक पांच हजार से ज्यादा कैंपस प्लेसमेंट किए हैं और यह संस्थान 15 साल से शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय है. यह बरेली का एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान बन चुका है.
क्या बोले मैनेजिंग डायरेक्टर
फ्यूचर यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर दीप गुप्ता ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य फ्यूचर यूनिवर्सिटी को देश का सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालय बनाना है. उन्होंने कहा कि फ्यूचर ग्रुप परिवार के प्रयासों का नतीजा है कि कई प्रतिष्ठित कंपनियों में छात्रों को नौकरी मिली है. विश्वविद्यालय की स्वीकृति के बाद अब यह दायरा और बढ़ेगा, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए नए विकल्प आएंगे.
फ्यूचर यूनिवर्सिटी ने AI के लिए पाठ्यक्रमों की एक नई दिशा तय की है, जिससे छात्रों को AI के विभिन्न पहलुओं को सीखने का अवसर मिलेगा.