Last Updated:
AI News: न्यूयॉर्क की अपील कोर्ट में एक व्यक्ति ने अपनी वकालत के लिए AI अवतार का उपयोग किया, जिससे कोर्ट में हड़कंप मच गया. बिना वकील के पेश हुए व्यक्ति ने रिकॉर्डेड वीडियो में AI जेनेरेटेड चेहरा इस्तेमाल किया….और पढ़ें

अमेरिकी अदालत में एआई का इस्तेमाल किया गया.
हाइलाइट्स
- न्यूयॉर्क कोर्ट में AI अवतार का उपयोग कर दलील दी गई
- जज ने नाराज होकर वीडियो तुरंत बंद करवाया
- व्यक्ति ने वकील की जगह AI अवतार का उपयोग किया
वॉशिंगटन: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल आज हर क्षेत्र में तेजी से हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार से लेकर मनोरंजन तक, AI ने अपनी पैठ बना ली है. लेकिन हद तो तब हो गई, जब अमेरिका के न्यूयॉर्क अपील कोर्ट में एक शख्स ने अपने केस की पैरवी के लिए AI अवतार का सहारा लिया. इस घटना ने तकनीक के बढ़ते दखल को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है. 26 मार्च को न्यूयॉर्क अपील कोर्ट में जेरोम डेवाल्ड नाम के एक व्यक्ति को अपनी नौकरी से जुड़े केस के मामले में सुनवाई के लिए पेश होना था. डेवाल्ड, जो अपने केस में वकील की मदद नहीं ले रहे थे, उन्होंने कोर्ट में अपनी बात रखने के लिए एक पहले से रिकॉर्डेड वीडियो जमा किया था.
सुनवाई शुरू होते ही जस्टिस सैली मंजानेट-डेनियल्स ने कहा, ‘प्रतिवादी ने अपनी दलील के लिए एक वीडियो जमा किया है. ठीक है, हम अब वह वीडियो सुनेंगे.’ जैसे ही वीडियो चालू किया गया, एक युवा जिसके बाल स्टाइलिश तरीके से सजे थे और चेहरे पर चौड़ी मुस्कान थी, वह स्क्रीन पर दिखाई दी. वीडियो चालू करते ही उसने कहा, ‘कोर्ट को नमस्कार. मैं आज यहाँ पाँच सम्मानित जजों के सामने एक विनम्र Pro Se (स्वयं पैरवी करने वाला) के रूप में हाजिर हूँ.’ लेकिन तभी जस्टिस मंजानेट-डेनियल्स ने उसे रोकते हुए पूछा, ‘रुकिए. क्या यह केस का वकील है?’
एआई अवतार का किया इस्तेमाल
इसके जवाब में डेवाल्ड ने चौंकाने वाला खुलासा किया, ‘मैंने इसे जेनरेट किया था. यह कोई असली इंसान नहीं है.’ यह सुनते ही कोर्ट में सन्नाटा छा गया. जजों को तो यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. जस्टिस मंजानेट-डेनियल्स ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कोर्ट को पहले से AI अवतार के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए थी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा, ‘मुझे गुमराह करना पसंद नहीं.’ उन्होंने चिल्लाते हुए वीडियो को तुरंत बंद करने का आदेश दिया.
क्यों किया था एआई का इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक डेवाल्ड ने बताया कि उनके पास वकील नहीं था, इसलिए उन्होंने खुद ही अपनी दलील पेश की. उन्हें लगा कि एआई अवतार उनकी बात को बिना हकलाए, बिना रुकावट और साफ तरीके से पेश कर सकता है, क्योंकि यही उनकी कमजोरी थी. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक डेवाल्ड ने सैन फ्रांसिस्को की एक कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर यह डिजिटल अवतार बनाया. उनका इरादा था कि वह इसे अपनी शक्ल के साथ बदल सकें, लेकिन सुनवाई से पहले वह ऐसा नहीं कर पाए. उन्होंने कहा, ‘कोर्ट इस बात से बहुत नाराज था. जजों ने मुझे डांटा.’ इसके बाद उन्हें कोर्ट से लिखित में माफी मांगनी पड़ी.