अक्षय तृतीया उपाय. साल भर में कुल कई ऐसी तिथि आती है, जो बेहद शुभ और अबूझ मुहूर्त में गिनती होती है. उन्हें में से एक तिथि अक्षय तृतीया भी मानी जाती है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन किसी भी चीज की खरीदारी करना जैसे सोना,चांदी, तांबा,पीतल, गाडी या प्रॉपर्टी इत्यादि और दान करना शुभ होता है. माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जातक के घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर की पूजा आराधना की जाती है. इसके साथ ही अगर जातक इस दिन राशि के अनुसार कुछ उपाय कर लें, तो धन,स्वास्थ्य,परिवार से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं, तो क्या कुछ उपाय करना चाहिए जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस साल 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया के दिन व्रत रखकर धन के देवता कुबेर और भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा आराधना अवश्य करनी चाहिए. इससे घर की उन्नति होती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती है. अक्षय तृतीया के दिन दान का विशेष महत्व होता है, इसलिए इस दिन दान अवश्य करनी चाहिए.
अक्षय तृतीया के दिन राशि के अनुसार करें उपाय
मेष राशि वाले गेहूं का दान करें और संध्या के समय तुलसी पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं.
वृषभ राशि वाले दूध से बनी मिठाई या दूध का दान करें.
मिथुन राशि वाले हरे मूंग का दान करें.
कर्क राशि वाले घड़ा में जल भरकर और चना के साथ गुड़ का दान करें.
सिंह राशि वाले किसी जरूरतमंद को काला छाता दान करें.
कन्या राशि वाले किसी जरूरतमंद या ब्राह्मण को खीर का भोजन कराये.
तुला राशि वाले जूता या चप्पल दान करें.
वृश्चिक राशि वाले धन के देवता कुबेर की पूजा करें और केला दान करें.
धनु राशि वाले चना का दाल दान करें.
मकर राशि वाले सुराही में जल भरकर दान करें.
कुंभ राशि वाले सत्तू और गुड़ का दान करें.
मीन राशि वाले भी सत्तू और गुड का दान करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.