Friday, May 9, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशAligarh Love Story: हनीमून से लौटे सास-दामाद! 10 दिन की ट्रिप के...

Aligarh Love Story: हनीमून से लौटे सास-दामाद! 10 दिन की ट्रिप के बाद बोले – रिश्ता दिल का है, दुनिया क्या करेगी!


Last Updated:

Aligarh: अलीगढ़ में सास दामाद की लव स्टोरी ने नया मोड़ ले लिया है. 10 दिन तीन राज्यों में साथ रहने के बाद ये जोड़ा वापस आ गया है. हालांकि अभी भी ये साथ रहने की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हमें कोई अलग नहीं …और पढ़ें

हनीमून से लौटे सास-दामाद! 10 दिन की ट्रिप के बाद बोले – दिल का है ये रिश्ता

39 साल की सास और 25 साल का दामाद की गजब लव स्टोरी

हाइलाइट्स

  • सास-दामाद की जोड़ी 10 दिन बाद लौटी.
  • तीन राज्यों में साथ रहने के बाद लौटे.
  • सास-दामाद ने साथ जीने की कसमें खाईं.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की सास दामाद की लव स्टोरी आजकल खूब चर्चा में है. होने वाला दामाद अपनी सास को लेकर भाग गया और करीब 10 दिन बाद ये जोड़ा वापस आया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों ने तीन अलग-अलग राज्यों में हनीमून मनाया और फिर वापसी की है. ये दोनों अब साथ जीने-मरने की कसमें खा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि वे हनीमून मना रहे थे, उनका कहना है कि उनके पास इसके लिए पैसे नहीं थे हालांकि वे अभी भी ये दोहरा रहे हैं कि, “हमें कोई अलग नहीं कर सकता.”

सास को लेकर फरार हुआ युवक
6 अप्रैल को मछरिया नगला गांव का रहने वाला राहुल, मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती अपना देवी (जोकि उसकी होने वाली सास थी) को लेकर घर से भाग गया था. बीते बुधवार, यानी 16 अप्रैल को राहुल अपनी सास को लेकर थाना दादों पहुंचा. पुलिस ने मडराक थाने को सूचना दी और दोनों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अपना देवी ने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से राहुल के साथ गई थीं और अब वह जीवन भर उसी के साथ रहना चाहती है.

पति करता था मारपीट, बेटी ने भी लगाए थे आरोप
अपना देवी ने बताया कि उनके पति शराब पीकर रोज मारपीट करते थे. जब कभी राहुल का फोन आता था और वो बात करती थीं तो बेटी भी उन पर शक करती थी. इसी को लेकर घर में आए दिन झगड़ा होता था. उनके पति उन्हें धमकी देते थे कि राहुल के साथ भाग जाना. इन सब से तंग आकर वह सच में राहुल के साथ चली गईं.

राहुल के पास सिर्फ 70 रुपये, लेकिन इरादे पक्के
पुलिस को राहुल के पास से सिर्फ 70 रुपये मिले. राहुल ने बताया कि उन्होंने और अपना देवी ने साथ जीने का फैसला कर लिया है, भले ही उन्हें परिवार वाले स्वीकार न करें. वे कहीं भी रहकर ज़िंदगी बिताने को तैयार हैं. उनका कहना है कि ये रिश्ता दिल का है इसमें दुनिया क्या करेगी. चाहे जो हो जाएं वे अलग नहीं होंगे.

नेपाल तक का सफर और फिर वापसी
राहुल ने बताया कि वे कासगंज से बरेली, फिर बिहार के मुज़फ्फरपुर और वहां से नेपाल पहुंचें. कुछ दिन वहां बिताने के बाद जब सोशल मीडिया पर बातें फैलती देखीं, तो मोबाइल ऑन किया और फिर दिल्ली होते हुए मथुरा आए. वहां से किराये की कार लेकर थाना दादों पहुंचें.

जेवर नहीं ले गई, बस पायजेब पहनी थी
अपना देवी ने बताया कि वे घर से बिना किसी जेवर और नकदी के निकली थीं. बस पायजेब पहनी थी और गले का मंगलसूत्र सोने का नहीं, बल्कि बाजार से खरीदा हुआ था. उन्होंने मडराक पुलिस पर भरोसा नहीं होने की बात कही, इसलिए दादों थाने आईं.

तीन महीने से चल रहा था फोन पर प्रेम
सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि राहुल ने अपना देवी को एक मोबाइल दिया था, जिससे दोनों पिछले तीन महीनों से घंटों बातें करते थे. इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया. जांच में पता चला कि राहुल के कुछ दोस्तों ने उन्हें कासगंज स्टेशन तक छोड़ा और आर्थिक मदद भी की, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी से हुई है. हालांकि स्टेशन पर अपना देवी नहीं दिखीं. फिलहाल महिला को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है और आगे की जांच जारी है.

homeuttar-pradesh

हनीमून से लौटे सास-दामाद! 10 दिन की ट्रिप के बाद बोले – दिल का है ये रिश्ता



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments