Last Updated:
अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स को धन्यवाद कहा है. भारतीय तेज गेंदबाज का कहना है कि इस फ्रेंचाइजी ने उनपर जो भरोसा दिखाया है उससे उन्हें एक सीनियर गेंदबाज बनने में मदद मिली है. आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने…और पढ़ें

अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स का आभार जताया.
हाइलाइट्स
- अर्शदीप सिंह पिछले 7 सीजन से पंजाब किंग्स के साथ हैं
- बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप इस सीजन 7 विकेट ले चुके हैं
- अर्शदीप पंजाब किंग्स में तेज गेंदबाजी अटैक के अगुआ हैं
नई दिल्ली. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपनी गेंदबाजी से लगातार प्रभावित कर रहे हैं. आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे अर्शदीप सिंह ने इस फ्रेंचाइजी को शुक्रिया कहा है जिसने लगातार 7 सीजन उनपर भरोसा जताया. अर्शदीप ने कहा कि जब से वह पंजाब किंग्स से जुड़े हैं तभी से उन्हें एक सीनियर खिलाड़ी होने का अहसास होने लगा है. यह 26 वर्षीय खिलाड़ी जब बड़ा हो रहा था तभी पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब) से जुड़ गया था. और तब से वह इस टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. पंजाब किंग्स की अब वह तेज गेंदबाजी की अगुआई कर रहे हैं. अर्शदीप ने कहा कि जो लोग उन्हें ट्रोल्स करते हैं उनकी मीम्स को देखकर वह हंसते हैं.
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पंजाब की तरफ से सात सत्र में 84 विकेट लिए हैं. उन्होंने पिछले साल 19 विकेट लिए थे जो किसी एक सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह आईपीएल के मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक आठ विकेट ले चुके हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कैंडिड विद किंग्स एपिसोड के दौरान कहा, ‘जब से मैं पंजाब किंग्स से जुड़ा हूं तब से पहले साल को छोड़कर मुझे अहसास होने लगा था कि मैं सीनियर खिलाड़ी हूं. मैं पिछले सात साल से इस टीम से जुड़ा हूं तथा पहले साल के बाद मुझे महसूस होने लगा था कि मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई उससे मुझे भारतीय टीम और फ्रेंचाइजी टीम में एक खिलाड़ी और एक व्यक्ति के रूप में बेहतर बनने में मदद मिली.’
‘मेरी भूमिका काफी पहले स्पष्ट कर दी गई थी’
अर्शदीप सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत पहले समझ में आ गया था कि छोटी सी गलती भी टीम पर भारी पड़ सकती है. इसलिए उन्हें मैदान पर हर समय सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा, ‘मेरी भूमिका काफी पहले स्पष्ट कर दी गई थी.इसलिए मैं जानता था कि मैच के महत्वपूर्ण पलों में मुझे कोई गलती नहीं करनी है. क्योंकि ऐसे समय में रणनीति के अनुसार काम नहीं करने पर टीम गंभीर संकट में पड़ सकती है. इसलिए मैं अपनी भूमिका के प्रति गंभीर हो गया और बहुत पहले से सीनियर खिलाड़ी की तरह सोचने लगा.’
Step into Arshdeep’s Home Coaching Centre ❤️😁
🎥 Watch the full chat of Arshdeep Singh & Sahiba Bali on our YouTube & Punjab Kings App! pic.twitter.com/wgwk3sLn2o
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 17, 2025