Last Updated:
Australia Naked Beach: सिडनी हार्बर में एक यॉट पर लोग नग्न होकर नाचते नजर आए, जिससे तट पर मौजूद लोग हैरान रह गए. वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बिना कपड़ों के क्रूज का जश्न दिखा. हालांकि, न्यू साउथ वेल्स में इस पर जु…और पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया में कुछ लोग नग्न होकर पब्लिक स्पेस में दिखे. (सांकेतिक फोटो/Reuters)
हाइलाइट्स
- सिडनी हार्बर में यॉट पर नग्न होकर नाचते लोग दिखे
- न्यू साउथ वेल्स में सार्वजनिक नग्नता पर जुर्माना हो सकता है
- वीडियो वायरल, कुछ लोगों ने समर्थन किया, कुछ ने विरोध
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर में एक यॉट पर कुछ लोगों ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं. लोगों ने यॉट पर मौजूद सभी लोगों को नग्न होकर नाचते-गाते देखा. यह चौंकाने वाला नजारा उस समय सामने आया, जब ये लोग एक सुनियोजित तरीके से पूरी तरह ‘न्यूड क्रूज’ पर सवार थे. किनारे पर मौजूद लोग इस नजारे को देखकर हक्के-बक्के रह गए. लोगों ने तुरंत अपने-अपने फोन निकालकर इस अनोखे नजारे को अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया. एक वीडियो में दिख रहा है कि डेक पर मौजूद लोगों ने सनग्लासेस और टोपी पहन रखी है, लेकिन शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं है.
लोग न्यूड होकर नाच रहे हैं और हाथ हिलाकर तट पर मौजूद लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. उनके हाथों में ड्रिंक्स भी हैं. इस दौरान यॉट के कप्तान ने भले ही कपड़े पहने हुए थे, लेकिन वह भी हॉर्न बजाकर माहौल का मजा ले रहा था. उसकी टीम गानों पर थिरक रही थी. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कहता हुआ सुनाई देता है, ‘उन दोनों को देखो.’ उनका इशारा डेक पर नाच रही दो महिलाओं की और था. लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
जेल भी जा सकते हैं
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतों के कारण 6 महीने तक जेल हो सकती है. इसके अलावा जुर्माना या कम्युनिटी सर्विस का आदेश भी मिल सकता है. हालांकि कई ऐसे बीच हैं जहां पर लोगों को खुलेआम नग्न होने की इजाजत है. News.Au के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स में ऐसे 5 न्यूड बीच हैं. हालांकि कुछ लोगों ने नग्न होकर नाचने की तारीफ की. एक शख्स ने कहा, ‘लोगों को उस तरह जीने की इजाजत होनी चाहिए जैसा उन्हें भगवान ने बनाया है.’ एक अन्य ने तारीफ करते हुए कहा कि यह देखना कितना खूबसूरत है.
लोगों ने किया विरोध
हर कोई लोगों के न्यूड होने से खुश नहीं था. एक शख्स ने कहा, ‘यह कितना घिनौना है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ऐसे ही होते हैं.’ कुछ लोगों ने इसे एक ऐसे ग्रुप से जोड़ा जो न्यूड क्रूज के लिए मशहूर है. ‘गेट नेकेड ऑस्ट्रेलिया’ के संस्थापक ब्रेंडन जोन्स का कहना है कि ये उनकी नकल करने वाले लोग हैं. ऐसे लोग उनकी सफलता का फायदा उठा रहे हैं.