Last Updated:
Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले पटना में महागठबंधन की बैठक होगी जिसमें आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट पार्टियां चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगी. मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को सीएम और खुद को डिप्टी सीएम …और पढ़ें

मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी सरकारी बनेगी तो मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा.
हाइलाइट्स
- महागठबंधन की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी.
- मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की मांग की.
- बैठक में सीट शेयरिंग और सीएम कैंडिडेट पर भी चर्चा होगी.
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में आज पटना में महागठबंधन की अहम बैठक होने वाली है. आरजेडी दफ्तर में दोपहर करीब 2 बजे से शुरू होने वाली इस खास बैठक में महागठबंधन के सहयोगी दल आरजेडी-कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट की पार्टियां चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगी. वहीं महागठबंधन की बैठक से पहले वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का फिर से एक बड़ा बयान सामने आया है. मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी सरकारी बनेगी तो मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा. यानि मुकेश सहनी ने एक बार फिर से अपनी मांग जाहिर कर दी है.
दरअसल बिहार के नालंदा में कल एक जनसभा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “जब तक हमारे पास दो से तीन दर्जन विधायक नहीं होंगे, तब तक हमारी पार्टी आगे नहीं बढ़ेगी. अगर हमारे पास इतने विधायक होंगे, तो हमारी सरकार बनेगी और मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा.
दरअसल महागठबंधन के अंदर बीते कुछ दिनों से सीएम फेस को लेकर खिंचतान चल रही है. आरजेडी के नेता एक ओर लगातार तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस बता रहे हैं. वहीं कांग्रेस तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने को लेकर पूरी तरह से तैयार नहीं दिख रही है. ऐसे में मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा कर बता दिया है कि सीएम फेस के मुद्दे पर वह पूरी तरह से तेजस्वी यादव और आरजेडी के स्टैंड के साथ हैं. हालांकि इसके साथ ही मुकेश सहनी ने अपनी सीएम बनने की डिमांड भी सामने रख दी है, जिस पर शायद कांग्रेस को आपत्ति हो सकती है.
बिहार में आज महागठबंधन की बैठक होने वाली है. इस बैठक में राजद और कांग्रेस सहित अन्य सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा चुनाव प्रचार का स्वरूप एवं सीएम कैंडिडेट जैसे अन्य मुद्दों पर भी बात हो सकती है. बताया जा रहा है कि महागठबंधन की इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे, सीएम फेस, कॉमन एजेंडा प्रोग्राम समेत अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा होगी. सूत्रों के अनुसार महागठबंधन की इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर सामूहिक रणनीति बनाने और समन्वय समिति के गठन पर विशेष बातचीत होगी. समन्वय समिति के जरिये ही चुनाव के लिए रणनीति बनाने के एजेंडे पर फोकस किया जाएगा. वहीं बीते कुछ दिनों से कांग्रेस और वीआईपी के इशारों ही इशारों में सीट की मांग पर सियासी गलियारे में छिड़ी बहस को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी.