Last Updated:
Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के लिए अब तक 17 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. यह आंकड़ा बताता है कि आस्था की डोर देशभर के हर कोने से उत्तराखंड के पवित्र धामों तक खिंचती चली आ रही है.

चारधाम यात्रा को लेकर कंट्रोल रूम में आ रही कॉल्स.
देहरादून. जैसे-जैसे चारधाम यात्रा 2025 के शुभारंभ की तारीख नजदीक आ रही है, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद का कंट्रोल रूम तीर्थ यात्रियों की जिज्ञासाओं का केंद्र बन चुका है. हर दिन यहां औसतन 638 कॉल्स आ रही हैं. कभी कोई टूर पैकेज (Chardham Yatra Package) पूछता है, तो कोई हेलीकॉप्टर सेवा का टाइम टेबल. इस कंट्रोल रूम में एक ही वाक्य सबसे ज्यादा सुनाई देता है…’हैलो सर, हमें चारधाम यात्रा पर आना है.’ दरअसल चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू होने के साथ ही कंट्रोल रूम ने भी काम शुरू कर दिया था. अब तक 17,853 श्रद्धालु टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर कॉल कर चुके हैं और यात्रा से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल कर चुके हैं.
यात्रा संचालन में पारदर्शिता और सहूलियत को लेकर उत्तराखंड पर्यटन विभाग की यह पहल तीर्थ यात्रियों के लिए वरदान साबित हो रही है. कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है और हर कॉल को अटेंड करने के लिए कार्मिकों की तैनाती की गई है. चारधाम यात्रा के लिए अब तक 17,76,058 तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. यह आंकड़ा बताता है कि आस्था की डोर देशभर के हर कोने से देवभूमि के पवित्र धामों तक खिंचती चली आ रही है.
कब कितनी कॉल आईं?
20 मार्च को रिकॉर्ड 1032 कॉल आईं. 30 मार्च को 480 कॉल दर्ज की गईं. 7 अप्रैल को 803 कॉल और 8 अप्रैल को 961 कॉल्स आईं.
किस तरह की जानकारी ले रहे हैं श्रद्धालु?
श्रद्धालु GMVN टूर पैकेज, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, हेली सेवा की जानकारी, कपाट खुलने की तिथियां, मार्ग की स्थिति और मौसम को लेकर जानकारी ले रहे हैं.
श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार देवभूमि
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए देशभर से उत्साह देखने को मिल रहा है. सरकार श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए संकल्पबद्ध है. सभी के सहयोग से यात्रा संचालन को और बेहतर बनाया जाएगा. गौरतलब है कि चारधाम यात्रा का श्रीगणेश इस साल 30 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया पर्व पर होगा. ऐसे में अगर आप भी इस पावन यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, तो अभी से रजिस्ट्रेशन करा लें और किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर संपर्क करें. बताते चलें कि केदारनाथ धाम के कपाट दो मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे.