Last Updated:
CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार 5 हार के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. सीएसके के लिए शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी ने अंत के ओवरों में बढ़िया बल्लेबाजी की.

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हराया.
हाइलाइट्स
- चेन्नई ने लखनऊ को हराकर लगातार 5 हार के बाद जीत दर्ज की.
- शिवम दुबे और धोनी ने शानदार बल्लेबाजी की.
- महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए.
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स (CSK vs LSG) के बीच खेले गए मुकाबले में को लखनऊ को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी. ऋषभ पंत की 63 रन की पारी की बदौलत उन्होंने 20 ओवर में 166 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को 167 रन का लक्ष्य दिया. जिसे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शिवम दुबे (43) और धोनी (26) के दम पर 19.3 ओवर में ही चेज कर लिया.
लखनऊ के लिए ओपनिंग करने उतरे एडेन मार्करम (6) को खलील अहमद ने पहले ही ओवर में आउट कर दिया. राहुल त्रिपाठी ने पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार डाइविंग कैच लपका. इसके दो ओवर बाद अंशुल कंबोज ने खतरनाक निकोलस पूरन को एलबीडब्ल्यू आउट किया. मिचेल मार्श ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 गेंदों में 30 रन बनाए लेकिन जडेजा के हाथों आउट हो गए.
ऋषभ पंत की फिफ्टी
जहां एक तरह विकेट गिर रहे थे वहीं, दूसरी ओर ऋषभ पंत क्रीज पर खड़े थे. वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. वह 49 गेंदों में 63 रन बनाकरमथीसा पाथिराना की गेंद पर आउट हुए. बडोनी और अब्दुल समद ने भी सीएसके के स्कोर को आगे ले जाने में योगदान दिया. बडोनी ने 17 गेंदों में 22 तो वहीं, समद ने 11 गेंदों में 20 रन ठोके. बडोनी धोनी के हाथों स्टंप हो गए तो वहीं, समद रन आउट हुए. अंत में शार्दुल ने 6 रन बनाए. इस तरह लखनऊ का स्कोर 166 रन तक पहुंचा.
रचिन-रशीद की अच्छी शुरुआत
167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने ओवर में ही जीत हासिल कर ली. ओपनिंग करने उतरे युवा खिलाड़ी शेख रसीद ने सीएसके को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 6 चौकों की मदद से 19 गेंदों में 27 रन बनाए. फिर क्रीज पर राहुल त्रिपाठी और रचिन रवींद्र थे. रवि बिश्वोई के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर अब्दुल समद ने राहुल त्रिपाठी का आसान कैच छोड़ दिया. जहां लखनऊ ने आसान सा मौका गंवा दिया. हालांकि, इसके कुछ समय बाद उन्हें रचिन रवींद्र (37) और राहुल त्रिपाठी (9) का विकेट मिल गया.
जडेजा-शंकर फ्लॉप रहे
रवींद्र जडेजा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद इंपैक्ट प्लेयर के रुप में शिवम दुबे खेलने उतरे. विजय शंकर भी 9 रन बना सके. विजय शंकर के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और चौकों छक्के की बरसात की. धोनी ने 8 गेंदों में 20 रन ठोक दिए.
2 ओवर में चाहिए थे 24 रन
चेन्नई सुपर किंग्स को लास्ट के 2 ओवर में 24 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में धोनी और शिवम ने मिलकर 19 रन लूट लिए. यह ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला था. वहीं, 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई. लखनऊ के लिए रवि बिश्वोई ने 2, दिग्वेश राठी, आवेश खान और एडेम मार्करम ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.