Last Updated:
अविचल ने बहराइच में DC करंट को AC में बदलने वाला कन्वर्टर बनाया, जिससे घरेलू उपकरण चल सकेंगे. इसे बनाने में ₹100 से कम खर्च आया और यह ग्रामीण इलाकों के लिए उपयोगी है.

DC से Ac कन्वर्टर
हाइलाइट्स
- अविचल ने DC को AC में बदलने वाला कन्वर्टर बनाया.
- इस कन्वर्टर को बनाने में ₹100 से कम खर्च आया.
- ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या के लिए उपयोगी.
बहराइच: जिले के मोहल्ला बक्शीपुर के रहने वाले ITI के छात्र अविचल ने एक ऐसा कन्वर्टर तैयार किया है, जो DC करंट को आसानी से AC करंट में बदल देता है. इसका मतलब अब DC वोल्टेज से घरेलू पंखे, बल्ब जैसी चीज़ें आराम से चल सकेंगी. आमतौर पर इन्वर्टर के जरिए DC करंट को AC में बदला जा सकता है. अविचल ने बताया कि AC को DC में बदलना तो आसान होता है, लेकिन DC को AC में बदलना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन उन्होंने ये काम कर दिखाया.
अविचल ने बताया कि उनके गांव और आस-पास के इलाकों में बिजली की समस्या अक्सर बनी रहती है. लोग DC सप्लाई जैसे सोलर बैटरी का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उससे AC वाले उपकरण नहीं चल पाते. अब उनके बनाए गए इस छोटे से कन्वर्टर से DC सप्लाई को AC में बदलकर घरेलू उपकरण चलाए जा सकते हैं.
कम खर्च, बड़ा फायदा
इस कन्वर्टर को बनाने में सिर्फ ₹100 से भी कम का खर्च आया. इसमें 5 वोल्ट की बैटरी इस्तेमाल की गई है, और इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना भी बहुत आसान है.
छोटी बैटरी से चलेगा 9 वोल्ट का LED बल्ब!
अविचल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को बनाने की प्रेरणा उन्हें उनकी बहन छाया श्रीवास्तव से मिली. उन्हीं के कहने पर उन्होंने मेहनत और ऑनलाइन वीडियो देखकर इस प्रोजेक्ट को तैयार किया. इसके लिए उन्होंने एक पुराना चार्जर, मोबाइल बैटरी, कुछ तार, और 9 वोल्ट का एलईडी बल्ब इस्तेमाल किया. इसका नतीजा ये है कि अब एक छोटी सी बैटरी से LED बल्ब कई घंटों तक जल सकता है.
ग्रामीण इलाकों के लिए उपयोगी
अविचल का यह प्रोजेक्ट उन इलाकों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है जहां बिजली नहीं पहुंच पाती या सोलर पैनल की रोशनी कम हो जाती है. ये कन्वर्टर सिर्फ 4-5 वोल्ट की बैटरी से 9 वोल्ट का बल्ब आराम से जला सकता है.