Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsअमेरिकाDonald Trump Tariff Live Updates: donald trump tariffs live news update america...

Donald Trump Tariff Live Updates: donald trump tariffs live news update america reciprocal tariff us trade on india china canada uk united states | टैरिफ की जिद छोड़ो वरना लड़ेंगे! चीन ने ट्रंप को दी धमकी, इधर पीयूष गोयल ने बुलाई बैठक


Trump Tariffs News Today LIVE: दुनिया एक बड़े आर्थिक संकट की चपेट में आ गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त टैरिफ नियमों ने वैश्विक व्यापार युद्ध को हवा दी है. वाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि चीन पर आधी रात से 104% टैरिफ लागू होगा. अब देखना होगा कि चीन इस पर कैसी प्रतिक्रिया देता है. ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि वह 100 प्रतिशत से अधिक टैरिफ लागू करने से पहले चीन की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.  यूरोपीय संघ ने भी अमेरिका पर 25% जवाबी टैरिफ का प्रस्ताव रखा है. नतीजा? दुनिया भर के शेयर बाजार लगातार गिरते जा रहे हैं. तेल की कीमतें $60 प्रति बैरल तक गिर गईं. रूस, जो तेल पर निर्भर है और युद्ध के कारण संकट में है, उसका यूराल्स तेल $50 के करीब पहुंच गया. दूसरी ओर चीन ने ट्रंप की नई धमकी को इसे ‘गलती पर गलती’ करार देकर आर-पार की लड़ाई ठानी, तो वहीं बांग्लादेश और वियतनाम अमेरिका के सामने झुकते दिख रहे हैं. ताइवान और दक्षिण कोरिया बातचीत की राह तलाश रहे हैं, पर ट्रंप पीछे हटने को तैयार नहीं. भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को 1.5% उछला, लेकिन बाकी दुनिया संकट में है.

Trump Tariff War: चीन ने भारत से मांगी मदद

डोनाल्ड ट्रंप से करारा झटका मिलने के बाद चीन अब भारत की ओर उम्मीद से देख रहा है. भारत में चीन की एंबेसी की प्रवक्ता यू जिंग ने कहा कि चीन और भारत दोनों विकासशील राष्ट्र हैं और ऐसे में अमेरिका के टैरिफ जैसे कदम ‘वैश्विक दक्षिण’ देशों के विकास के अधिकार को छीनने की कोशिश हैं. उन्होंने कहा कि भारत और चीन को एकजुट होकर इन चुनौतियों का मुकाबला करना चाहिए. विस्तार से पूरी खबर पढ़ें

Trump Tariff News LIVE: टैरिफ इफेक्ट पर क्या बोले गोयल?

अमेरिकी टैरिफ के प्रभावों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘हम द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं, जैसा कि फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच तय हुआ था… हमने कई बैठकें कीं, जो सभी सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं… मैं देश भर के व्यापारियों को आश्वस्त कर सकता हूं कि हम भारत के सर्वोत्तम हितों को सबसे आगे रख रहे हैं… हमारा द्विपक्षीय व्यापार समझौता अर्थव्यवस्था को विकसित भारत 2047 की ओर ले जाएगा…’

Trump Tariff War Live: ट्रंप ने चीन पर 104% का भारी टैरिफ लगाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले सभी सामानों पर 104% का भारी-भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. वाइट हाउस ने पुष्टि की है कि यह नया शुल्क 8 अप्रैल, मंगलवार की आधी रात से प्रभावी होगा. यह कदम अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों में अब तक की सबसे बड़ी टकराव की स्थिति को दर्शाता है. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह फैसला ‘फेयर ट्रेड’ सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. वाइट हाउस के मुताबिक, यह टैरिफ नीति अमेरिका के आर्थिक हितों की रक्षा करने और घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लागू की जा रही है.

Trump Tariff LIVE: अमेरिकी टैरिफ के बीच गोयल निर्यातकों के साथ करेंगे बैठक

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को निर्यातकों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 26 प्रतिशत अतिरिक्त जवाबी शुल्क लगाये जाने के बीच भारत के व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी) और निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो के प्रतिनिधि विचार-विमर्श में भाग लेंगे. परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि निर्यातक अमेरिकी शुल्क से अपनी चिंताओं और संभावित अवसरों के बारे में बताएंगे.

Trump Tariff News LIVE: शेयर बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट थमी

स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा. बीएसई सेंसेक्स 1,089 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई के निफ्टी में 374 अंक की बढ़त रही. एशिया और यूरोप के बाजारों में मजबूती के बीच निचले स्तर पर चौतरफा लिवाली से बाजार बढ़त में रहा. एक दिन पहले बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई थी. अमेरिका के जवाबी शुल्क को लेकर चिंता के बीच सेंसेक्स सोमवार को 2,226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत लुढ़क गया था जबकि निफ्टी में 742.85 अंक यानी 3.24 प्रतिशत की गिरावट आई थी. यह पिछले 10 महीने में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी. (भाषा)

Trump Tariff War: भारत से US एक्सपोर्ट करेगी Apple

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल भारत से अमेरिका को अधिक आईफोन निर्यात करने की योजना बना रही है. इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को माना जा रहा है. अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी चीन से उत्पादों के आयात की बढ़ती लागत को कम करने के लिए एक अस्थायी समाधान के रूप में इस कदम पर विचार कर रही है.अमेरिकी सरकार ने हाल ही में चीनी आयात पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जो पहले घोषित 20 प्रतिशत टैरिफ के अतिरिक्त है.

Donald Trump Tariff News: हॉलीवुड फिल्में बैन कर सकता है चीन!

डोनाल्ड ट्रंप के भारी टैरिफ के जवाब में चीन हॉलीवुड फिल्में बैन करने पर विचार कर रहा है. DailyMail ने BBC के Radio 4 प्रोग्राम के हवाले से एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. यूरोप ने भी ट्रंप के टैरिफ के जवाब में पलटवार किया है.

Donald Trump Tariffs LIVE: एशिया के देश क्या बना रहे प्लान?

डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: डोनाल्ट्र ट्रंप के नए व्यापार करों ने एशिया के देशों को परेशानी में डाल दिया है. हर देश अपने तरीके से इस संकट से निपटने की जुगत में है.

इंडोनेशिया: इंडोनेशिया, जहां 32% टैरिफ लगा है, ने कहा कि वो अमेरिका से पेट्रोल, प्राकृतिक गैस और सोयाबीन खरीदेगा ताकि बातचीत का रास्ता बने. साथ ही, सरकार ने चेताया कि अगर अमेरिकी निर्यात महंगा पड़ा, तो वियतनाम, थाईलैंड, बांग्लादेश और चीन से सामान लेने की सोचेगी.

श्रीलंका: श्रीलंका पर 44% का भारी टैरिफ है वह भी परेशान है. राष्ट्रपति ने ट्रंप को चिट्ठी लिखी और मुलाकात करेंगे.

दक्षिण कोरिया: दक्षिण कोरिया (26% टैरिफ) चुपचाप दूसरों की चाल देख रहा है, ताकि अपनी रणनीति बनाए. सरकार ने सपोर्ट प्लान तैयार करना शुरू कर दिया.

सिंगापुर: सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग ने 10% टैरिफ पर नाराजगी जताई, कहा- ‘दोस्त के साथ ऐसा नहीं करते.’ सिंगापुर अमेरिकी सामानों पर जीरो टैरिफ लगाता है, फिर भी घाटे में है.

ताइवान: ताइवान (32% टैरिफ) ने कहा कि वो कभी भी बातचीत को तैयार है.

Donald Trump Tariffs LIVE: ट्रंप के टैरिफ से लड़ने की रणनीति बना रहा चीन

डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ लाइव: चीन ने अमेरिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को चीन के सरकारी प्लानर ने देश की बड़ी निजी कंपनियों- ट्रिना सोलर, राइड-हेलिंग कंपनी दीदी और गोअरटेक के साथ बैठक की. यह मीटिंग इसलिए की गई ताकि ट्रंप के नए टैरिफ से निपटने के लिए सुझाव मिल सकें. इन कंपनियों से पूछा गया कि अमेरिका के अतिरिक्त टैरिफ का जवाब कैसे दिया जाए, ताकि चीन की अर्थव्यवस्था को बचाया जा सके. ये कदम दिखाता है कि चीन अब सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि ठोस रणनीति बना रहा है.

Donald Trump Tariffs LIVE: चीन से बात करे अमेरिका

डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: चीन से इस ट्रेड वार के खिलाफ एक बड़ी आवाज आई है. मंगलवार को सेंटर फॉर चाइना एंड ग्लोबलाइजेशन के संस्थापक हेनरी वांग ने बीबीसी रेडियो 4 के टुडे प्रोग्राम में ट्रंप को ललकारा. वांग ने कहा कि अमेरिका को चीन को बातचीत की मेज पर बुलाना चाहिए और बताना चाहिए कि उसने ये ‘बेबुनियादी’ और ‘अनैतिक’ व्यापार युद्ध क्यों छेड़ा. उन्होंने चेताया, ‘अमेरिका ने ये जंग शुरू की, तो उसे चीन को जवाब देना होगा.’ उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका को नौकरियां जाने का रोना नहीं रोना चाहिए, क्योंकि उसने खुद अपनी मैन्युफैक्चरिंग को छोड़ दिया.

Donald Trump Tariffs LIVE: यूरोपीय शेयर बाजार को अच्छे संकेत

डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: एशियाई बाजारों से अधिक सकारात्मक प्रदर्शन के बाद, संकेत हैं कि आज सुबह यूरोपीय शेयरों में भी उछाल देखने को मिलेगा. किलिक एंड कंपनी में भागीदार और निवेश प्रबंधक रेचल विंटर ने BBC के साथ बातचीत में कहा कि ‘यह एक बेहतर दिन होने जा रहा है.’

Donald Trump Tariffs LIVE: बांग्लादेश अमेरिका से लगा रहा गुहार

डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अमेरिका से बड़ी मांग की है. बांग्लादेश सरकार ने कहा कि वो चाहती है कि अमेरिका अपने टैरिफ प्लान को तीन महीने के लिए टाल दे. अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस के दफ्तर ने बताया कि इससे बांग्लादेश को अमेरिकी सामानों का आयात बढ़ाने की अपनी योजना को आसानी से लागू करने का मौका मिलेगा. सरकार ने पहले ही वादा किया है कि वो अमेरिका से ज्यादा ऊर्जा, कपास और गेहूं खरीदेगी. चीन और वियतनाम के बाद बांग्लादेश अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा कपड़ा सप्लायर है.

Donald Trump Tariffs LIVE: वियतनाम अमेरिका से खरीदेगा ज्यादा सामान

वियतनाम ने ट्रंप के टैरिफ से बचने के लिए बड़ा दांव खेला है. मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने ऐलान किया कि वियतनाम अमेरिका से ज्यादा सामान खरीदेगा. इसमें सुरक्षा और रक्षा से जुड़े उत्पाद भी शामिल होंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने अमेरिकी विमानों की तेज डिलीवरी की मांग भी की. वियतनाम पर ट्रंप के 46% टैरिफ का खतरा मंडरा रहा है, जो इसे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.

Donald Trump Tariffs LIVE: भारतीय बाजार में उछाल

8 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजार ने धमाकेदार शुरुआत की है. सुबह बाजार 1.5 फीसदी की गैपअप ओपनिंग के साथ खुला, जो निवेशकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. ये तेजी वैश्विक व्यापार तनाव के बीच आई है, जब ट्रंप के टैरिफ से दुनिया भर के बाजार डगमगा रहे हैं. इससे एक दिन पहले भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी.

Donald Trump Tariffs LIVE: ताइवान ने अमेरिका से टैरिफ बातचीत का दरवाजा खोला

ताइवान ने अमेरिका के साथ टैरिफ और व्यापार पर बातचीत के लिए हाथ बढ़ाया है. मंगलवार सुबह विदेश मंत्री लिन चिया-लुंग ने कहा कि वो किसी भी वक्त अमेरिका से बात करने को तैयार हैं. ये बयान तब आया है, जब सोमवार को ताइवान का शेयर बाजार अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के साथ धराशायी हो गया.

Donald Trump Tariffs LIVE: दक्षिण कोरिया की ट्रंप से टैरिफ पर बातचीत शुरू

दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ अपने व्यापार को बचाने के लिए कमर कस ली है. मंगलवार को व्यापार मंत्री चेओंग इन-क्यो ने कहा कि वो अमेरिका से आयात बढ़ाने के कई उपायों पर विचार कर रहे हैं. ये बयान तब आया, जब वो अमेरिका के लिए रवाना हुए, जहां ट्रंप प्रशासन के नए टैरिफ पर कड़ी बातचीत होनी है. ट्रंप ने चीन के अलावा दूसरे देशों से भी टैरिफ पर बात करने का दरवाजा खोला है, जिसे सियोल एक मौके की तरह देख रहा है.

Donald Trump Tariffs LIVE: यूनुस ने लगाई अमेरिका से गुहार

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चिट्ठी लिखी है. सोमवार को भेजे इस पत्र में उन्होंने ट्रंप से बांग्लादेशी सामानों पर लगाए 37% काउंटर टैरिफ को तीन महीने टालने की मांग की है. ट्रंप ने पहले 15% टैरिफ को बढ़ाकर 37% कर दिया, जिससे बांग्लादेश का रेडीमेड गारमेंट्स (RMG) कारोबार पटरी से उतर सकता है. ये अमेरिका को 8.4 अरब डॉलर का सालाना निर्यात करता है. ट्रंप का कहना है कि बांग्लादेश अमेरिकी सामानों पर 74% टैरिफ लगाता है, इसलिए जवाब में ये कदम उठाया. लेकिन बांग्लादेश पहले ही संकट में है. अगस्त 2024 से अंतरिम सरकार के आने के बाद अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है. फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, कच्चा माल नहीं मिल रहा. गारमेंट मजदूर सड़कों पर हैं, बकाया और खराब हालात के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं.

Donald Trump Tariffs LIVE: चीन ने दिया जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दी है. मंगलवार को चीन ने अमेरिका को कड़ा संदेश दिया है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि वो अपने हक और हितों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा. मंत्रालय ने अमेरिका के ‘तथाकथित पारस्परिक टैरिफ’ को बेबुनियाद और ‘एकतरफा गुंडागर्दी’ करार दिया. चीन ने पहले ही जवाबी टैरिफ लगाए हैं और अब और सख्त कदमों के संकेत दिए हैं. मंत्रालय का कहना है, ‘हमारा जवाब अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के लिए है, ये पूरी तरह जायज है. ट्रंप की धमकी गलती पर गलती है, ये उनकी ब्लैकमेलिंग की आदत दिखाती है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर अमेरिका अपनी जिद पर अड़ा रहा, तो चीन आखिरी सांस तक लड़ेगा!’

Donald Trump Tariffs LIVE: चीन ने ट्रंप की टैरिफ धमकी को बताया ‘गलती पर गलती’

चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लेटेस्ट टैरिफ धमकी को सिरे से खारिज कर दिया. सोमवार सुबह 06:43 बजे चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने इसे ‘गलती पर गलती’ करार दिया. ट्रंप ने चीन से आने वाले सामानों पर 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दी थी, जिसे चीन ने ‘ब्लैकमेल’ की संज्ञा दी. मंत्रालय ने साफ कहा कि वो अमेरिका के इस दबाव को कभी नहीं झेलेगा और टैरिफ के खिलाफ आखिरी दम तक लड़ेगा. चीन ने मांग की है कि सारे टैरिफ प्लान रद्द हों और दोनों देशों के बीच मतभेद बातचीत से सुलझाए जाएं.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments