Friday, May 9, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeNewsअन्य देशEarthquake News: भूकंप के झटकों से कांपा जापान, म्यांमार में तबाही के...

Earthquake News: भूकंप के झटकों से कांपा जापान, म्यांमार में तबाही के बाद पहली बार इतनी तेज डोली धरती


Last Updated:

Japan Earthquake News: जापान के क्यूशू में 2 अप्रैल की शाम साढ़े 7 बजे बेहद तेज भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) की तरफ से रिक्टर स्केल पर भूकंप का मैग्नीट्यूड 6 बताया गया.

जापान में भूकंप के तेज झटके, म्यांमार के बाद पहली बार इतनी जोर से कांपी धरती

2011 में भूकंप के बाद आई सुनामी से जापान में मची थी भयंकर तबाही. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • NCS के मुताबिक, जापान के क्यूशू में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया.
  • जापानी सरकार ने 9 तीव्रता के मेगा भूकंप की चेतावनी दी थी.
  • म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप से अब तक 2,719 मौतें हुईं.

टोक्यो: म्यांमार अभी भूकंप के झटकों से उबर तक नहीं सका था कि जापान में भी धरती डोल उठी. 2 अप्रैल की शाम जापान के क्यूशू क्षेत्र में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. म्यांमार में आए 7 से अधिक मैग्नीट्यूड वाले भूकंपों के बाद यह सबसे तगड़ा भूकंप रहा. हालांकि, अभी तक इससे बड़े पैमाने पर नुकसान की खबर नहीं है. एक दिन पहले ही जापान सरकार ने एक भीषण भूकंप की चेतावनी दी थी. जापानी सरकार के अनुसार, प्रशांत तट के पास 9 तीव्रता का विशाल भूकंप (मेगा भूकंप) आ सकता है, जिससे 2.7 लाख लोगों की मौत हो सकती है और अर्थव्यवस्था को 181 खरब डॉलर का नुकसान हो सकता है.

Earthquake, Earthquake Today, Earthquake Right Now, Earthquake In Japan, Japan Earthquake News in Hindi, Earthquake Latest News in Hindi, भूकंप, भूकंप की ताजा खबर, आज भूकंप कहां आया, जापान में भूकंप, News about भूकंप
बुधवार शाम को जापान में आया भूकंप.

आएगा बहुत बड़ा भूकंप! जापानी सरकार ने जताई आशंका

जापानी सरकार ने इसी हफ्ते बेहद ताकतवर भूकंप की आशंका जताई. उनके मुताबिक, नंकाई ट्रफ जोन (समुद्र तल का हिलता हुआ क्षेत्र) में 80% संभावना है कि 8 से 9 तीव्रता का भूकंप आएगा. सबसे बुरी स्थिति में, 12.3 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ सकता है और 2,98,000 लोगों की जान जा सकती है. 2011 में 9 तीव्रता के भूकंप और सुनामी से जापान में 15,000 लोगों की मौत हुई थी.

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप से 2,719 मौतें

वहीं, म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप से अब तक 2,719 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,521 घायल हुए हैं. 441 लोग अभी भी लापता हैं. इसके बावजूद, सैन्य सरकार ने जातीय विद्रोही समूहों के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रखा है और मानवीय सहायता में बाधा डाली है. इंटरनेट प्रतिबंध और हवाई हमलों से राहत कार्य प्रभावित हुआ है.

homeworld

जापान में भूकंप के तेज झटके, म्यांमार के बाद पहली बार इतनी जोर से कांपी धरती



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments