Tuesday, April 29, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeStatesझारखंडGold-Silver Rate Ranchi: खरमास खत्म होते ही सस्ता हुआ सोना, चांदी के...

Gold-Silver Rate Ranchi: खरमास खत्म होते ही सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी गिरे भाव… जानें ताजा कीमत


Gold-Silver Rate: खरमास के कारण एक माह से शादी-विवाह जैसे शुभ कार्य बंद थे. जल्द ही लग्न की भी शुरुआत होगी. ऐसे में सोने व चांदी की डिमांड बढ़ सकती है. अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 89,350 रुपये और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 93,820 रुपये दर्ज किया गया है. वहीं चांदी प्रति किलो 1,08,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी.

रांची ज्वेलरी एसोसिएशन (Ranchi Jwellery Association) के अनुसार, सोने व चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. चांदी प्रति किलो आज 1,08,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल(सोमवार) शाम तक भी चांदी 1,10,000 रुपए की दर से बेची गई थी. यानी इसके भाव में 2000 रुपये का गिरावट है

सस्ता हुआ सोना 
राजधानी रांची में 22 व 24 कैरेट सोने के भाव में  गिरावट दर्ज की गई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 89,500 रुपये था. जबकि आज इसकी कीमत ‌89,350 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 150 रूपये कि गिरावट है. वहीं, सोमवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 93,980 रुपये के भाव से खरीदा गया था. आज ‌इसकी कीमत 93,820 रुपये तय की गई है. यानी इसके भाव में‌‌ 160 रूपये कि गिरावट है.

बोकारो, जमशेदपुर में क्या है रेट?
बोकरो में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट गोल्ड का 93,700 भाव रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 96,000 रुपये प्रति किलो के रेट से बेची जाएगी. जमशेदपुर में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 87,900 रुपये, 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 95,600 रुपये और चांदी 99,000 रुपये प्रति किलो है.

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments