Last Updated:
Kodarma Crime News: पोते को अक्सर दादी से ज्यादा प्यार मिलता है और दादी भी अपने पोते को लोरी सुनाकर सुलाती है, लेकिन कोडरमा में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिस जान आप हैरान रह जाएंगे.

पुलिस की गिरफ्त में सौतेली दादी
हाइलाइट्स
- कोडरमा में दादी ने पोते की हत्या की.
- संपत्ति के लालच में दादी ने पोते का गला घोंटा.
- पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार किया.
कोडरमा. कोडरमा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. जो दादी कभी अपने पोते को लोरियां सुनाकर सुलाती थी. उसी ने संपत्ति के लालच में अपने पोते को मौत की नींद में सुला दिया. हालांकि इस पूरी घटना का जब खुलासा हुआ, तो हर कोई सन्न रह गया.
कुएं से पानी लाने गई थी मां
दरअसल, तिलैया थाना क्षेत्र के गझण्डी में शनिवार की रात 6 वर्षीय सौरभ कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई थी. इससे पहले सौरभ ने अपनी मां से खाना मांगा था, जिस पर उसकी माँ घर के बाहर स्थित कुएं में पानी लाने गयी थी और वापस आने पर उन्होंने देखा कि सौरभ जमीन पर पड़ा हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है. घटना के समय मृतक के पिता अरविंद यादव, जो पेशे से ट्रक चालक हैं. वह घर पर मौजूद नहीं थे. इसके बाद रविवार की सुबह मृत बच्चे के शव को परिजनों ने दफना दिया. परिजन जब बच्चे को दफनाकर वापस लौट रहे थे. तब कुछ लोगों ने चर्चा किया कि बच्चें के गले पर गहरा निशान था. इसके बाद बच्चे के पिता ने मामले की जानकारी तिलैया पुलिस को दी.
पुलिस ने कब्र से निकलवाया बच्चे का शव
प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने कब्र से बच्चे का शव निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. इस दौरान बच्चे के पिता ने अपने पिता, उसकी सौतेली मां और उसके छोटे भाइयों पर बेटे की हत्या करने का संदेह जताया था. इसके बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सभी से पूछताछ कर रही थी. पुलिस की पूछताछ में चौकाने वाले तथ्य सामने आए. पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला मृतक बच्चे की सौतेली दादी बार-बार अपना बयान बदल रही थी. इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ किया, तो महिला ने बच्चे की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली.
दादी ने घोंट दिया बच्चे का गला
पुलिस अधीक्षक कोडरमा अनुदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक बच्चे की सौतेली दादी रेखा देवी उम्र 57 वर्ष पति मनोज यादव को गिरफ्तार करते हुए बच्चे की हत्या में इस्तेमाल की गई साड़ी जैसी रस्सी, समेत अन्य कपड़े बरामद किए गए. गिरफ्तार महिला ने बताया कि द्वेष की भावना से उसने पोते की हत्या कर दी थी.