Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesछत्तीसगढ़Interview unique application of a young man in Sushasan Tihar

Interview unique application of a young man in Sushasan Tihar


Last Updated:

छत्तीसगढ़ में सरकार सुसाशन तिहार के माध्यम से तमाम ग्राम पंचायतों से जनता की समस्या और मांग को लेकर आवेदन मांगा गया, जिसमें सरकार समाधान करेगी. लेकिन एक युवक अगेश कुमार ठाकुर ने अजीबोगरीब आवेदन दिया है.

X
सुशासन

सुशासन तिहार अनोखा आवेदन 

हाइलाइट्स

  • सरगुजा के अगेश ठाकुर ने ससुराल जाने के लिए मांगी मोटरसाइकिल.
  • गरीबी के कारण साधन नहीं होने पर सुशासन तिहार में आवेदन किया.
  • आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अम्बिकापुर:- अगर आपको मोटरसाइकिल लेनी है, तो आप अपने माता-पिता से, भाई से कहेंगे या फिर खुद लोन लेकर एक मोटरसाइकिल खरीदेंगे. लेकिन सरगुजा से एक अजीबोग़रीब अनोखा आवेदन जानकर आप भी दंग हो जाएंगे. एक युवक ने ससुराल जाने के लिए सरकार से सीधे मांग की है दरअसल छत्तीसगढ़ में सरकार सुसाशन तिहार के माध्यम से तमाम ग्राम पंचायतों से जनता की समस्या और मांग को लेकर आवेदन मांगा गया, जिसमें सरकार समाधान करेगी. लेकिन एक युवक अगेश कुमार ठाकुर ने अजीबोगरीब आवेदन दिया है.

आखिर क्यों की ये मांग ?
सुशासन तिहार में छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अजब-गजब आवेदन सामने आया है, जहां आवेदनकर्ता ने ससुराल जाने के लिए सरकार से मोटरसाइकिल की मांग कर दी है, जिसमें आवेदनकर्ता ने छत्तीसगढ़ आटो एजेंसी के नाम आवेदन लिखा है. इसका आवेदन अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आखिर आवेदनकर्ता ने ससुराल जाने के लिए मोटरसाइकिल की मांग क्यों की, आइए जानते हैं.

इसलिए गाड़ी का किया आवेदन
लोकल 18 की टीम ने मैनपाट विकासखण्ड के कदनाई ग्राम के निवासी अगेश कुमार ठाकुर से खास बातचीत की, जिसमें अगेस कुमार ठाकुर ने बताया है कि वह पेशे से लोगों के बाल काटता है. गरीबी में जीवन यापन करता है, गांव कदनाई से पथरीले रास्ते से लगभग 5 किलोमीटर दूर जाता है. वहीं अगेश ने मोटरसाइकिल की मांग इसलिए की, क्योंकि उनके पास दूर जाने-आने के लिए कोई साधन नहीं है. हालांकि वह ग़रीब तपके से हैं, तो लेने में असमर्थ हैं.

युवक को सरकार से पूरी उम्मीद
ससुराल 40/45 किलोमीटर दूर बाजार हो, चाहे बैंक, अन्य कामों के लिए ठाकुर को पैदल जाना पड़ता है. अगेश ने अब सुशासन तिहार का फायदा उठाने के चक्कर में मोटरसाइकिल की मांग की है, जिसमें लिखा है कि ससुराल जाने के लिए सरकार उन्हें मोटरसाइकिल प्रदान करे. लेकिन क्या सरकार का युवक को मोटरसाइकिल दे पाएगी.

वहीं युवक को पूरी उम्मीद है कि उसे सरकार मोटरसाइकिल देगी. अगेश ने अपनी परेशानी को सीधे सरकार तक भेजने का प्रयास किया है. उनका मानना है कि अगर मांग पूरी होती है, तो जाने-आने में सहूलियत होगी. फिलहाल जिस ग्राम पंचायत में आवेदन आमंत्रित किया है, वहां के अधिकारी के मुताबिक ये मांग सरकार से मांगना जायज़ नहीं है. ऐसी मांगों को लेकर कोई फंड या योजना नहीं बनाई गई है. ये मोटरसाइकिल वाली मांग नहीं करनी चाहिए. वहीं अगेश के भाई के मुताबिक, मांग पूरी होनी चाहिए, क्योंकि मांग जायज है.

homechhattisgarh

सुशासन तिहार में युवक का अनोखा आवेदन, ससुराल जाने के लिए मांग ली मोटरसाइकिल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments