Last Updated:
IPL 2025: लगातार 5 हार से परेशान चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने सोमवार को अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ चौंकाने वाले बदलाव किए. टीम ने इस मैच में 20 साल के शेख रशीद को डेब्यू का मौका दिया है.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 साल के शेख रशीद को डेब्यू कराया.
हाइलाइट्स
- एमएस धोनी ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सबको चौंकाया.
- चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 साल के शेख रशीद को डेब्यू कराया.
- रविचंद्रन अश्विन और डेवोन कॉनवे प्लेइंग XI से बाहर हुए.
नई दिल्ली. लगातार 5 हार से परेशान चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने सोमवार को अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ चौंकाने वाले बदलाव किए. उसने दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को भी बाहर बैठा दिया गया. लेकिन इन दो दिग्गजों के बाहर बैठाने से ज्यादा चर्चा युवा शेख रशीद ने बटोरी. चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 साल के इस युवा बैटर को डेब्यू करने का मौका दिया. रशीद को प्लेइंग इलेवन में डेवोन कॉनवे की जगह दी गई है.
आईपीएल 2025 में सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स का मुकाबला हुआ. इस मैच में चेन्नई ने युवा शेख राशीद को मौका दिया. 20 वर्षीय रशीद आंध्र प्रदेश के बैटर हैं. शेख रशीद क्रिकेट वर्ल्ड में सबसे पहले 2022 में चर्चा में आए थे. उन्हें तब भारतीय अंडर19 टीम का उप कप्तान बनाया गया था. शेख रशीद ने तब अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 4 मैचों में 201 रन बनाए थे. भारतीय टीम तब चैंपियन बनी थी.
शेख रशीद ने 2022 में ही घरेलू सीजन में आंध्र के लिए खेलना शुरू किया. यह युवा बैटर तीनों फॉर्मेट में आंध्र के लिए खेलता है. रशदी ने अब तक 19 फर्स्टक्लास मैचों में 46.04 की औसत से 1204 रन बनाए हैं. इसी तरह उन्होंने 17 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.33 की औसत से 352 रन बनाए हैं.
20 वर्षीय शेख रशीद स्पोर्टस्टार के साथ एक इंटरव्यू में कहते हैं, ‘मेरी शैली बहुत आक्रामक नहीं है. मैं ग्राउंडस्ट्रोक मारने में यकीन करता हूं. यही मेरी ताकत भी है. मैं गेंद को हवा में नहीं मारता.’ शेख रशीद 2023 से सीएसके के साथ हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 30 लाख रुपए में खरीदा गया था.