Last Updated:
IPL 2025 MI VS SRH first over drama मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. पहले ओवर में दीपक चाहर ने दो बार विकेट के मौके ब…और पढ़ें

दीपक चाहर के ओवर में अभिषेक और हेड दोनों का विकेट आते आते रह गया
हाइलाइट्स
- मुंबई ने पहले ओवर में दो कैच छोड़े.
- दीपक चाहर ने पहले ओवर में 5 रन दिए.
- मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार हार झेलकर वापसी करने वाली मुंबई इंडियन और सनराइजर्स हैदराबाद सामने सामने हुई. मैच से पहले फैंस को एक हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार था. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया. पहले ही ओवर में जबरदस्त ड्रामा हुआ जिसमें कैच छूटा, ओवर थ्रो हुआ. पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने अभिषेक शर्मा को जीवनदान दिया और 245 रन जैसे बड़े स्कोर का हैदराबाद ने पीछा कर रिकॉर्ड बना डाला.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों को टूर्नामेंट के इस सीजन में सबसे ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है. पिछले ही मुकाबले में पंजाब के खिलाफ अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी ने आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर डाला. मुंबई इंडियन के खिलाफ भी ट्रैविस हेड और अभिषेक की जोड़ी से ऐसे ही धमाके की उम्मीद थी.
Unlucky Deepak Chahar!
3 Close chances for Travishek in the opening over but they Survives.
📷 JioHotstar#RohitSharma𓃵 #MIvsSRH #SRHvsMI pic.twitter.com/ytO3QlOK77
— 𝑨𝒏𝒖𝒓𝒂𝒏 🚩 (@anurandey_7) April 17, 2025