Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesझारखंडJamshedpur News: जमशेदपुर का शताब्दी उद्यान, सुकून और स्वच्छता का संगम.

Jamshedpur News: जमशेदपुर का शताब्दी उद्यान, सुकून और स्वच्छता का संगम.


Last Updated:

Jamshedpur News In Hindi: शताब्दी उद्यान जमशेदपुर में परिवारों के लिए सुकून की जगह बन चुका है. 500 से अधिक पेड़ों और मुलायम घास के साथ यह पार्क बच्चों के खेलने के लिए सुरक्षित और हरा-भरा स्थान है.

X
Jamshedpur

Jamshedpur park

हाइलाइट्स

  • शताब्दी उद्यान जमशेदपुर में सुकून की जगह है.
  • उद्यान में 500 से अधिक पेड़ और मुलायम घास है.
  • बच्चों के खेलने के लिए सुरक्षित और हरा-भरा स्थान.

Jamshedpur News: जमशेदपुर शहर जहां एक ओर दिन-ब-दिन व्यस्त और शोरगुल भरा होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ सुकून के पल बिताने के लिए शांत और स्वच्छ जगह की तलाश में रहते हैं. इस स्थिति में शताब्दी उद्यान एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है, जो लोगों के लिए सुकून की खास जगह बन चुका है.

500 से ज्यादा पेड़
यह उद्यान जुबली पार्क के भीतर एक छोटे से क्षेत्र में स्थित है और इसे खासतौर पर प्राकृतिक हरियाली और परिवारिक मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है. यहां छोटे-बड़े मिलाकर 500 से अधिक पेड़ हैं, जो न केवल इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि ताजगी भरी हवा भी प्रदान करते हैं. घास इतनी मुलायम और गद्देदार है कि बच्चे इसमें खेलते समय आजादी महसूस करते हैं और गिरने पर भी चोट का डर नहीं रहता.

बच्चे बेफिक्र होकर खेलते हैं
यह विशेषता अभिभावकों को बहुत आकर्षित करती है. यहां किसी भी प्रकार की गाड़ी या अन्य वाहनों का प्रवेश निषेध है, जिससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है. बच्चों के साथ आए पंकज जी बताते हैं कि शताब्दी उद्यान अन्य पार्कों की तुलना में काफी शांत और हरा-भरा है. “यहां किसी भी वाहन की आवाज नहीं सुनाई देती, जिससे हम अपने बच्चों को बेफिक्र होकर खेलने देते हैं,” उन्होंने कहा.

बच्चों के खेलने के लिए खास जगह
खेलने आई आफरीन और उसके भाई-बहन बताते हैं कि जब भी स्कूल की छुट्टी होती है, उनके पिताजी उन्हें इस पार्क में लेकर आते हैं और वे यहां खूब मस्ती करते हैं. बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उनकी खेल में डूबी ऊर्जा देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि शताब्दी उद्यान जमशेदपुर के बच्चों और अभिभावकों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है.

जमशेदपुर जैसे औद्योगिक शहर में एक ऐसा उद्यान होना, जहां शांति, स्वच्छता और प्रकृति का संगम हो, निश्चित ही शहरवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

homelifestyle

Jamshedpur News: शताब्दी उद्यान बच्चों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments