Last Updated:
Lucknow News: यूपी रोडवेज की बसों में अब यात्री ‘मील ऑन रोड’ ऐप से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकेंगे. ऐप डाउनलोड कर बस नंबर, तारीख और मार्ग डालकर खाना ऑर्डर किया जा सकेगा. खाना अनुबंधित यात्री प्लाजा पर डेलिवर होगा. …और पढ़ें

Lucknow News: अब यूपी रोडवेज की बसों में मिलेगी ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी की सुविधा
हाइलाइट्स
- यूपी रोडवेज बसों में ‘मील ऑन रोड’ ऐप से खाना ऑर्डर कर सकेंगे.
- ऐप से बस नंबर, तारीख और मार्ग डालकर खाना ऑर्डर करें.
- खाना अनुबंधित यात्री प्लाजा पर डेलिवर किया जाएगा.
लखनऊ. ट्रेनों की तरह अब आप यूपी रोडवेज की बसों में भी सफर के दौरान अपने मनपसंद भोजन का लुत्फ उठा सकेंगे. जल्द ही यात्रियों को रोडवेज बस में सफर के दौरान ऑनलाइन खाना ऑर्डर की सुविधा मिलने जा रही है. इसके लिए यात्रियों को ‘मील ऑन रोड’ ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर जल्द उपलब्ध होगा.
ऐप डाउनलोड करने के बाद यात्री को बस नंबर, तारीख और मार्ग डालकर खाना ऑर्डर करना होगा. खाना अनुबंधित यात्री प्लाजा पर डेलिवर किया जाएगा. यात्री अपना फीडबैक भी ऐप के जरिए सकेंगे. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यात्री अपने मनपसंद के रेस्टोरेंट या ढाबे से स्वच्छ और पोषक भोजन तय दरों पर आर्डर कर सकेंगे. इसके लिए जल्द ही इस ऐप को लॉन्च करने की योजना है. इस ऐप के लांच होने से सभी बसें अधिकृत यात्री प्लाजा पर रुकेंगी. इस पहल से परिवहन निगम और प्लाजा की आय बढ़ेगी.
यूपी रोडवेज के प्रबंध निदेशक मासूम अली सर्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही ‘मील ऑन रोड’ ऐप के माध्यम से यात्रियों को बसों में उनके मनपसंद भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए क्षेत्रीय प्रबधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. इतना ही नहीं हेडक्वार्टर स्तर से इसकी साप्ताहिक समीक्षा भी होगी. इस ऐप के माध्यम से यात्री चलती बस से ही अपने खाने का आर्डर दे सकेंगे और यात्री प्लाजा पर उन्हें खाने की डिलीवरी की जाएगी.