Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesबिहारMBA की करोगे यहां से पढ़ाई, तो पैसों की नहीं होगी किल्लत!...

MBA की करोगे यहां से पढ़ाई, तो पैसों की नहीं होगी किल्लत! 72 लाख का मिलता है पैकेज


MBA Course: अक्सर देखा गया है कि ग्रेजुएट के बाद लोग MBA की पढ़ाई करना चाहते हैं. इसके पीछे की उनकी ख्वाहिश अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाना होता है. MBA करने वाले लोगों की पहली पसंद आईआईएम होती है. यहां दाखिले के लिए युवाओं को CAT की परीक्षा में अच्छे रैंक लाना होता है. अगर इसमें अच्छा रैंक नहीं आता है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम आपको एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने पर 72 लाख सैलरी वाली नौकरी मिलती है. इस कॉलेज का नाम शैलेश जे. मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (SJMSOM) है.

शैलेश जे. मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (SJMSOM)
शैलेश जे. मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (SJMSOM) की स्थापना वर्ष 1995 में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा देने के उद्देश्य से की गई थी. यहां MBA (पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम), Ph.D. (डॉक्टरेट प्रोग्राम) और EMBA (एग्जीक्यूटिव मास्टर्स प्रोग्राम) जैसे कोर्स कराए जाते हैं. EMBA प्रोग्राम खास तौर पर वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के ओलिन बिजनेस स्कूल के साथ मिलकर संचालित किया जाता है. संस्थान शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (MDP) भी चलाता है, जिसमें कंपनियों के अनुसार बनाए गए खास ट्रेनिंग सेशन शामिल हैं.

छात्रों को ऐसा कोर्स दिया जाता है जो आज की इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुरूप होता है. यहां के फैकल्टी मेंबर अपने रिसर्च, ट्रेनिंग और कंसल्टिंग कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं. इसके अलावा, IIT बॉम्बे की अन्य डिपार्टमेंट्स के प्रोफेसर भी पढ़ाते हैं, जिससे छात्रों को इंटरडिसिप्लिनरी लर्निंग का फायदा मिलता है. साथ ही, इंडस्ट्री से जुड़े अनुभवी लोग (विजिटिंग फैकल्टी) भी पढ़ाने के लिए आते हैं ताकि छात्रों को वास्तविक प्रोफेशनल दुनिया की जानकारी मिल सके. संस्थान, IIT बॉम्बे के अन्य विभागों के साथ मिलकर इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च करने का मौका भी देता है. यहां का कंप्यूटर सेंटर कई उपयोगी सॉफ्टवेयर जैसे MATLAB, Mathematica और Maple के साथ-साथ हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC), VPN और अन्य IT सुविधाएं भी प्रदान करता है.

72 लाख का मिलता है पैकेज
आईआईटी बॉम्बे के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (SJMSOM) में वर्ष 2024 की MBA प्लेसमेंट में छात्रों को बेहतरीन नौकरी के ऑफर मिले हैं. छात्रों को मिलने वाला औसत सैलरी पैकेज 28.01 लाख प्रति वर्ष रहा है. वहीं, सबसे अधिक सैलरी 72 लाख प्रति वर्ष का ऑफर मिला, जो अब तक के सबसे अच्छे पैकेजों में से एक है. सबसे ज्यादा प्लेसमेंट BFSI (बैंकिंग, फाइनेंस और इंश्योरेंस) और कॉन्ग्लोमेरेट सेक्टर में हुए, जहां 23% छात्रों को जॉब मिली. इसके बाद कंसल्टिंग सेक्टर रहा, जिसमें 19% छात्रों को जगह मिली.

प्लेसमेंट में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियां
जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी
आईसीआईसीआई बैंक
कियर्नी
डेलोइट
एक्सेंचर स्ट्रैटेजी
फ्लिपकार्ट
जैसी बड़ी कंपनियां शामिल रहीं.

ऐसे मिलता है दाखिला
आईआईटी बॉम्बे के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) प्रोग्राम में छात्रों का चयन दो स्टेप्स में किया जाता है.
पहला चरण
इस स्टेप में, उन उम्मीदवारों को कैट के प्रदर्शन, उनकी शैक्षणिक योग्यता, वर्क एक्सपीरियंस की अवधि और अन्य जरूरी मापदंडों के आधार पर पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को पहले से तय योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria) को भी पूरा करना होगा.
दूसरा चरण
PI में भाग लेने के बाद उम्मीदवारों का अंतिम चयन एक कुल स्कोर (Composite Score) के आधार पर होगा. यह स्कोर इन बातों को ध्यान में रखकर तय किया जाएगा.
कैट का स्कोर
एकेडमिक परफॉर्मेंस
वर्किंग एक्सपीरियंस
पर्सनल इंटरव्यू में परफॉर्मेंस

ये भी पढ़ें…
IRCTC में नौकरी पाने का मौका, भरो फॉर्म और बिना लिखित परीक्षा बन जाओ मैनेजर, 67000 है सैलरी
बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरी टाइम टेबल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments