Thursday, May 1, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशMeerut Amit Murder: पहले छाती पर बैठकर अमित का गला दबाया, फिर...

Meerut Amit Murder: पहले छाती पर बैठकर अमित का गला दबाया, फिर सांप से डसवाया.. कातिल पत्नी रविता ने बताई हत्या की वजह, कहा- कोई पछतावा नहीं


Last Updated:

Meerut Amit Murder: मेरठ में रविता ने बॉयफ्रेंड अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित की हत्या की. अवैध संबंधों की जानकारी होने पर अमित ने रविता को पीटा था. हत्या के बाद सांप से डसवाकर मौत का नाटक रचा. पोस्टमॉर्टम रिपोर…और पढ़ें

छाती पर बैठकर गला दबाया, फिर सांप से डसवाया.. रविता ने बताया कैसे की हत्या

मेरठ में सांप से पति को डसवाया.

हाइलाइट्स

  • रविता ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की हत्या की.
  • अमित को गला घोंटकर और सांप से डसवाकर मारा.
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई.

मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में बॉयफ्रेंड अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित का कत्ल करने वाली पत्नी रविता ने पूरे हत्याकांड का खुलासा किया है. रविता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके अवैध संबंध पति के दोस्त अमरदीप के साथ बन गए थे. जिसकी जानकारी अमित को हो गई थी, उसके बाद से ही पति अमित दोनों को मारना चाहता था. उसने बताया कि हत्या की आशंका और पिटाई की वजह से उसने अमित को अपने रास्ते से हटा दिया.

रविता ने बताया कि अवैध संबंधों की जानकारी होने के बाद अमित ने उसे कई बार निर्वस्त्र करके पीटा था. रविता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अमित के प्रताड़ना और हत्या के डर से उसने अमरदीप के साथ मिलकर उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची. रविता के मुताबिक अमरदीप एक संपेरे से 1000 रुपए में सांप खरीदकर लाया था. इसके बाद दोनों ने अमित की गाला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद इसे नागिन का बदला दिखाने के लिए अमित के शव के नीच सांप को दबा दिया. दबने की वजह से सांप ने अमित को 10 बार डसा. फिर सुबह उसने ही शोर मचाकर लोगों को बुलाया और सांप काटने से मौत का ड्रामा रचा. पूछताछ के दौरान रविता को कोई पछतावा होता महसूस नहीं हुआ.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की हुई पुष्टि 
रविता और अमरदीप ने अमिता हत्याकांड की फूलप्रूफ कहानी रची थी. दोनों पकड़े भी नहीं जाते अगर मामला पोस्टमॉर्टम तक नहीं पहुंचता। लेकिन सांप के डसने से मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा, क्योंकि अमित के परिजन हत्या की आशंका जाता रहे थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि जब सांप ने डसा तो उसका जहर शरीर में नहीं फैला, क्योंकि अमित की मौत पहले ही हो चुकी थी और ब्लड सर्कुलेशन बंद हो चुका था. बस दोनों से यहीं चूक हो गई. इतना ही नहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान और दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई.

कड़ाई से पूछने पर टूट गई रविता
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आते ही पुलिस हरकत में आई और रविता को गिरफ्तार किया. सख्ती से पूछताछ के बाद पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई. इसके बाद पुलिस ने अमरदीप को भी गिरफ्तार कर लिया. मेरठ शहर में यह तीन महीने के भीतर तीसरी घटना थी, जिसमें पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या की थी.

homeuttar-pradesh

छाती पर बैठकर गला दबाया, फिर सांप से डसवाया.. रविता ने बताया कैसे की हत्या



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments