Last Updated:
Misbah ul Haq unique record पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने बिना शतक बनाए वनडे में 5122 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस लिस्ट में वसीम अकरम और मोइन खान भी शामिल हैं. भारत के रवींद्र जडेजा का ना…और पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक के नाम अनोखा रिकॉर्ड
हाइलाइट्स
- मिस्बाह ने बिना शतक बनाए 5122 वनडे रन बनाए.
- मिस्बाह का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 96 रन है.
- रवींद्र जडेजा 2806 रन के साथ 5वें स्थान पर.
नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में तबाही मचाने वाले बल्लेबाजों की पहचान उसके लगाए शतकों के होती है. एक बैटर ऐसा भी है जिसने बिना कोई सेंचुरी जमाए ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक की. इस धुरंधर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे शायद ही कोई बल्लेबाज अपने नाम करना चाहेगा. वनडे में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले मिस्बाह अकेले है जिन्होंने कोई शतक नहीं बनाया.
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक बनाकर इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज कराया. वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक बिना कोई सेंचुरी बनाए ही रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करा चुके हैं. बिना एक भी शतक बनाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में उनका नाम सबसे उपर आता है. वनडे में मिस्बाह ने 5122 रन बनाए हैं और सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 96 रन का रहा है.
बिना शतक सबसे ज्यादा वनडे रन
वनडे इंटरनेशनल में बिना सेंचुरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मिस्बाह का नाम टॉप पर है. 43.40 की औसत से इस धुरंधर ने 162 मुकाबले में 5122 बनाए. लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान वसीम अकरम का आता है. उनके खाते में 3717 रन हैं और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन. तीसरे नंबर पर भी पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोइन खान का है. उन्होंने 72 रन की नाबाद पारी खेलते हुए 3266 रन बनाए थे.
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने 2943 रन बनाए हैं और वो लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पांचवें नंबर पर हैं. भारत के लिए 204 वनडे खेल चुके इस बैटर ने 2806 रन बनाए हैं.