Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeNewsअन्य देशMyanmar Earthquake News Live: myanmar thailand earthquake live updates hindi death toll...

Myanmar Earthquake News Live: myanmar thailand earthquake live updates hindi death toll bhukamp news- म्यांमार में फिर लगे भूकंप के झटके, अब तक 150 से ज्यादा की मौत, भारत ने भेजी मदद


Myanmar-Thailand Earthquake Live: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता वाले भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है. म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1000 हो गई है तथा घायलों की संख्या बढ़कर 1,670 हो गई. अमेरिका के अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा है कि मौतों का आंकड़ा 10,000 तक पहुंच सकता है. अभी भी लगातार झटके महसूस हो रहे हैं, जो लोगों को डरा रहे हैं. शुक्रवार को रात 11:56 बजे म्यांमार में फिर भूकंप के झटके लगे. स्थानीय समय के मुताबिक शुक्रवार रात 11:56 बजे म्यांमार में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि भूकंप की तीव्रता 4.2 रही. यह 10 किमी की गहराई में आया. भूकंप से हुई तबाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक 30 मंजिला इमारत जमींदोज हो गई, जिसमें 43 मजदूर फंसे हुए हैं. भूकंप के बाद बैंकॉक में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. भारत ने म्यांमार की मदद के लिए सी 130 जे विमान के जरिए लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी है. म्यांमार में सैन्य शासन होने के बावजूद ट्रंप ने कहा है कि यूएस मदद करेगा.

Myanmar Earthquake News live: म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,600 से अधिक हुई

म्यांमार की सैन्य सरकार ने शनिवार को सरकारी टेलीविजन पर कहा कि विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,600 से अधिक हो गई है. सैन्य सरकार ने कुछ देर पहले मृतक संख्या 1,002 बताई थी. मलबे से और शव निकाले जाने के बाद मृतक संख्या 1,644 बताई गई, व्यापक क्षेत्र में तबाही मचने के कारण मृतक संख्या बढ़ने के आसार हैं. भूकंप में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,408 हो गई, जबकि लापता लोगों की संख्या 139 हो गई. भूकंप के बाद मांडले और राजधानी नेपीता में बचाव अभियान जारी है. हालांकि दूसरे देशों से टीमें और उपकरण भेजे गए हैं, लेकिन इन शहरों के हवाई अड्डों के क्षतिग्रस्त होने और विमानों के उतरने के लिए अनुपयुक्त होने के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है.

Myanmar Earthquake News live: ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार को मिल रही भारत की मदद

ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री 40 टन मानवीय सहायता लेकर यांगून बंदरगाह की ओर रवाना हो गया है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी कि 80 सदस्यीय एनडीआरएफ खोज एवं बचाव दल भी नेप्यी ताव के लिए रवाना हुआ है. ये दल म्यांमार में बचाव कार्यों में सहायता करेंगे.

Myanmar Earthquake News live: एनडीआरएफ की टीम म्यांमार रवाना, मरनेवालों में एक भी भारतीय नहीं

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि भारत भूकंप के बाद म्यांमार के पुनर्निर्माण में मदद कर रहा है. उन्होंने कहा, “पहली राहत विमान से 15 टन की राहत सामग्री म्यांमार भेजी गई है. इसके साथ ही 80 लोगों की एनडीआरएफ की सर्च और रेस्क्यू टीम रवाना हुई है.” उन्होंने यह भी बताया कि भूकंप में मरनेवालों में अब तक एक भी भारतीय नहीं है.

Myanmar Earthquake News live: म्यांमार में एक बार फिर थर्राई धरती

म्यांमार में शुक्रवार को आए भूकंप के बाद शनिवार को वहां फिर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे वहां के लोग दहशत में आ गए. कल आई तबाही में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल होने वालों की तादाद अभी तक निश्चित नहीं हो सकी है. चारों तरफ भूकंप की तबाही के निशान नजर आ रहे हैं.

मणिपुर में भी भूकंप

म्यांमार में एक तरफ भूकंप से तबाही है तो वहीं दूसरी ओर भारत के मणिपुर में भी धरती हिली है. 3.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया है.

म्यांमार में कई देशों ने भेजी मदद

भूकंप में मरने वालों की संख्या में भारी वृद्धि के बीच कई देशों ने राहत कार्यों को बढ़ावा देने के लिए म्यांमार में बचाव दल तैनात किए हैं. कई लोग अभी भी लापता हैं. म्यांमार के सैन्य नेताओं ने भूकंप से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता का अनुरोध करने का दुर्लभ कदम उठाया. पिछली बड़ी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान, उन्होंने अक्सर वैश्विक सहायता प्रस्तावों को ठुकरा दिया है.

300 परमाणु बम जितनी ऊर्जा निकली

म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 की तीव्रता के भूकंप से 300 परमाणु बमों के विस्फोट से ज्यादा के बराबर की ऊर्जा बाहर निकली. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक एक भूविज्ञानी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने चेतावनी दी कि भूकंप के बाद आने वाले झटके क्षेत्र को हिलाकर रख देंगे. भूविज्ञानी जेस फीनिक्स ने चेतावनी दी कि भूकंप के बाद आने वाले झटके कुछ महीनों तक रह सकते हैं.

बैंकॉक में 15 लोगों के जिंदा बचने के संकेत

बैंकॉक के चतुचक बाजार के पास ढहे टॉवर के मलबे में 15 लोगों के जिंदा बचने के संकेत हैं. बिल्डिंग के ढह जाने के ‘तत्काल’ बाद इमारत से मलबा हटाने के लिए भारी मशीनरी तैनात की गई है.

Earthquake News Latest: बैंकॉक में भूकंप से भारी नुकसान

बैंकॉक में भी इस भूकंप से भारी नुकसान हुआ है. क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा कि बिल्डिगों में दरारों की 2000 से ज्यादा रिपोर्ट आई हैं. सरकार 700 संरचनाओं का विस्तृत निरीक्षण करने की योजना बना रही है.

1000 लोगों की मौत: रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी एएफपी ने म्यांमार के जुंटा के हवाले से बताया कि अब तक भूकंप से 1000 लोगों की मौत हो चुकी है.

Earthquake News live: जुंटा चीफ ने किया दौरा

भूकंप से तबाह हुए मांडले शहर का दौरा म्यांमार के जुंटा प्रमुख ने शनिवार को किया. देश का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर मांडले है, जिसकी आबादी लगभग 15 लाख है. शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप का यह सबसे करीबी शहर है. इससे पहले उन्होंने पूरी दुनिया से मदद की अपील की थी. उन्होंने पहले हेलीकॉप्टर से आसपास के मांडले क्षेत्र का दौरा किया था. अब तक मरने वालों का आंकड़ा 800 पहुंच गया है.

Myanmar Earthquake News live: म्यांमार पहुंची भारत की मदद

earthquake myanmar news
म्यांमार में भारत की मदद पहुंची.

भारत की ओर से दी गई राहत सामग्री म्यांमार पहुंच गई है. विमान यांगून में उतर चुका है और राहत सामग्री म्यांमार को सौंपी जा रही है. भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत यह राहत सामग्री पहुंचाई है.

Myanmar Earthquake News live: चीन ने म्यांमार में भेजा बचाव दल

चीन ने कहा है कि म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप से किसी भी चीनी नागरिक की मौत नहीं हुई है. चीन के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है. सरकारी मीडिया ने घोषणा की कि खोज और बचाव प्रयासों में मदद के लिए एक चीनी दल म्यांमार पहुँच गया है. भूकंप के झटके चीन के युन्नान और गुआंग्शी प्रांतों तक महसूस किए गए.

म्यांमार में 255 लोगों के मौत की खबर

म्यांमार में भूकंप में कम से कम 255 लोग मारे गए हैं तथा मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

म्यांमार में लगे 14 झटके

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद से म्यांमार में कम से कम 14 झटके लगे हैं. ज्यादातर झटके बड़े भूकंप के कई घंटों के दौरान आए. इनकी तीव्रता 3 से 5 के बीच थी. सबसे शक्तिशाली 6.7 तीव्रता का झटका था जो बड़े भूकंप के लगभग 10 मिनट बाद आया.

इंडोनेशिया ने की मदद की पेशकश

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने म्यांमार और थाईलैंड को मदद की पेशकश की है. उन्होंने भूकंप के बाद अपने दक्षिण-पूर्व एशियाई पड़ोसियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, जिसमें 150 से ज्यादा लोग मारे गए. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मैं म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप के लिए अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दोनों देशों के लोगों के साथ हैं. इंडोनेशिया प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.’

बैंकॉक में 10 लोगों की मौत

बैंकॉक में भूकंप के बाद कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. बैंकॉक के डिप्टी गवर्नर तविदा कामोलवेज ने स्थानीय समय के मुताबिक रात 10 बजे इसकी पुष्टि की. 16 लोग घायल हैं. दीन डेंग, बैंग सू और चतुचक जिलों में तीन निर्माण स्थलों से 101 लोग लापता हैं.

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके

म्यांमार और थाईलैंड में जहां भूकंप से तबाही देखी जा रही है तो वहीं भारत का एक और पड़ोसी इससे हिल गया है. अफगानिस्तान में भूकंप से धरती कांप गई है. 4:51 बजे 4.3 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे. आधे घंटे के अंदर ही दूसरा झटका लगा. 5:16 बजे 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया. फिलहाल किसी भी नुकसान की खबर नहीं है.

भारत ने भी भेजी मदद

म्यामांर को भारत ने भेजी राहत सामग्री.

भारत से लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी जा रही है. राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, स्वच्छता किट, सोलर लैंप, जेनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं शामिल हैं.

म्यांमार में इमरजेंसी का ऐलान

म्यांमार के जुंटा प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग ने सरकारी टीवी पर भाषण देते हुए पुष्टि की कि देश में आए भूकंप से 144 लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि 732 घायल हुए हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहायता की मांग करते हुए ‘आपातकाल की स्थिति’ की भी घोषणा की.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments