Tuesday, April 29, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeStatesझारखंडNEET UG 2025: सीक्रेट फार्मूला! बायोलॉजी में 340+ मार्क्स लाकर करना है...

NEET UG 2025: सीक्रेट फार्मूला! बायोलॉजी में 340+ मार्क्स लाकर करना है टॉप, तो एक्सपर्ट से जानिए मास्टर टिप्स!


Last Updated:

NEET UG 2025 Exam: NEET UG 2025 के लिए बायोलॉजी में 340+ स्कोर लाने हेतु एलियंट अकैडमी हजारीबाग के एक्सपर्ट टीचर ने मास्टर टिप्स दिया है, जिसको फॉलो करके छात्र 340+ अंक लाकर टॉप कर सकते हैं.

X
एग्जाम 

एग्जाम 

हाइलाइट्स

  • नीट यूजी 2025 की परीक्षा 4 मई को होगी.
  • बायोलॉजी में 340+ अंक लाने के लिए रोज 4 घंटे रिवीजन करें.
  • इकोलॉजी, ह्यूमन फिजियोलॉजी, जेनेटिक्स पर विशेष ध्यान दें.

नीट यूजी परीक्षा 2025. नीट यूजी की परीक्षा नजदीक आ रही है. तैयारी कर रहे छात्र अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं. आने वाले 4 मई के दिन इसकी परीक्षा पूरे देश भर में ली जाएगी. नीट यूजी में बायोलॉजी को हाई स्कोरिंग विषय माना जाता है. 720 में सबसे अधिक अंक बायोलॉजी में ही छात्र हासिल करते हैं, जिस कारण कट ऑफ भी अधिक पहुंचता है. नीट यूजी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एक्सपर्ट टीचर की गाइडेंस होना बहुत जरूरी है.

हजारीबाग के एलियंट अकैडमी के एक्सपर्ट बायोलॉजी टीचर ऋषभ सिंह बताते हैं कि परीक्षा अब बेहद नजदीक आ चली है. परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को अब रिवीजन पर विशेष कर फोकस करना चाहिए. रोजाना कम से कम 4 घंटे का रिवीजन बायोलॉजी का करना जरूरी है, तब जाकर ही 360 में 340 से अधिक अंक ले जा सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 90 प्रतिशत छात्र 360 अंक में 300 अंक हासिल करते हैं, जिस कारण उनका चयन नहीं हो पाता है. चैन के लिए 360 में से 340 या 350 अंक तक बायोलॉजी में लाना बेहद जरूरी है.

इन यूनिट की पढ़ाई पर दें जोर
उन्होंने आगे बताया कि पिछले सालों के पेपर के अनुसार इस वर्ष इकोलॉजी के यूनिट, जिसमें चैप्टर आर्गनिज्म एंड पापुलेशन, बायोडायवर्सिटी, इकोसिस्टम से अधिक प्रश्न पूछे जा सकते हैं. यह चैप्टर बेहद आसानी के साथ याद किए जा सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अगर छात्रों ने पिछले दो सालों में जेनेटिक्स की पढ़ाई की है, तो इसे फिर से रिवाइज कर लें, लेकिन अगर इसे नहीं पढ़ा है, तो इसे ना पढ़ें. यह पूरा चैप्टर कॉन्सेप्ट पर आधारित है. बिना कॉन्सेप्ट के इसे आखिरी समय में पढ़ना बेवकूफी होगा. साथ ही ह्यूमन फिजियोलॉजी, जेनेटिक एंड इवोल्यूशन की भी विशेष रूप से पढ़ाई कर ले.

शिक्षक ऋषभ सिंह आगे कहते हैं कि बायोलॉजी शुद्ध रूप से रट्टा मार के क्लियर नहीं किया जा सकता है. इस विषय में 30% ही रट्टा मारने लायक होता है. वहीं 70% कॉन्सेप्ट पर आधारित है. अगर बच्चों ने शुरू से पढ़ाई की है, तो आसानी से इसमें अंक हासिल कर सकते हैं.

उन्होंने यह यह आगे बताया कि इस वर्ष 200 मिनट के बजाय 180 मिनट में पूरा पेपर खत्म करना है. इसके लिए अभी से ही मॉक टेस्ट देने की शुरुआत छात्रों को करनी चाहिए रोजाना 3 घंटे का मॉक टेस्ट अवश्य दें. एनसीआरटी से ही बायोलॉजी को पढ़े. साथ ही परीक्षा के समय बायोलॉजी को 180 मिनट में 30 से 35 मिनट का समय दें. छात्र अधिकतम से 40 से 45 मिनट बायोलॉजी को समय दे सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा में समय का उपयोग फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए करें, क्योंकि उसमें अधिक कैलकुलेशन करने पड़ते हैं.

homecareer

NEET UG 2025: बायोलॉजी में 340+ मार्क्स लाकर करना है टॉप, तो एक्सपर्ट से जानिए



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments