Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeStatesबिहारPappu Yadav demands Congress get 100 seats in Bihar election before mahagathbandhan...

Pappu Yadav demands Congress get 100 seats in Bihar election before mahagathbandhan meeting


Last Updated:

Bihar Chunav: बिहार चुनाव से पहले पटना में महागठबंधन की बैठक से पहले पप्पू यादव ने कोसी-सीमांचल में कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने की मांग की. उन्होंने कांग्रेस की 100 सीटों पर लड़ने की बात कही.

पप्पू यादव ने कांग्रेस के लिए कर दी 100 सीटों की मांग, सीएम फेस पर भी बड़ा बयान

महागठबंधन की बैठक से पहले पप्पू यादव ने कोसी-सीमांचल में कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने की मांग की.

हाइलाइट्स

  • पप्पू यादव ने कांग्रेस के लिए 100 सीटों की मांग की.
  • महागठबंधन की बैठक में चुनाव रणनीति पर चर्चा हुई.
  • मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव के बाद तय होगा.

पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना में महागठबंधन की अहम बैठक जारी है. पटना के आरजेडी दफ्तर में दोपहर 2 बजे से चल रही बैठक में चुनाव को लेकर कई रणनीति पर चर्चा चल रही है. वहीं महागठबंधन की बैठक से पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल पप्पू यादव ने कहा कि कोसी-सीमांचल में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस को सीट देने की मांग की है.

उन्होंने बताया कि इस इलाके के लोग जात-पात से ऊपर उठकर कांग्रेस को वोट करना चाहते हैं. इसलिए राजद को भी इस इलाके में कांग्रेस को सीट छोड़ देना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन में क्षेत्रीय पार्टियों कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहती है. लेकिन, एक भी क्षेत्रीय पार्टिया किसी खास मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खड़ी नहीं होती. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय पार्टियों भाजपा से नहीं लड़ती है.

पप्पू यादव ने की 100 सीटों की मांग

पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा हमेशा कांग्रेस को अपना विरोधी मानती है. उन्होंने एक बार फिर पूरे बिहार में कांग्रेस को 100 सीटों पर लड़ने की बात कही. साथ ही मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव के बाद तय करने को कहा. तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय आरजेडी पार्टी का है और हर पार्टी उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री अपने नेता को बनाना चाहती है. लेकिन, इसमें कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है और यह चुनाव के बाद ही होगा. पप्पू यादव ने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई हुई लेकिन क्या राजद कभी मुखर होकर आवाज उठाया. क्या किसी क्षत्रिय पार्टी ने इसका विरोध किया.

homebihar

पप्पू यादव ने कांग्रेस के लिए कर दी 100 सीटों की मांग, सीएम फेस पर भी बड़ा बयान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments