Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तराखंडPithoragarh News: पहाड़ चढ़ने को तैयार नहीं डॉक्टर, इंटरव्यू में बोले- देहरादून...

Pithoragarh News: पहाड़ चढ़ने को तैयार नहीं डॉक्टर, इंटरव्यू में बोले- देहरादून या हल्द्वानी में कर सकते हैं जॉइन


Last Updated:

Pithoragarh Medical College: इंटरव्यू देने आए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ में तैनाती लेने से मना कर दिया. उन्होंने देहरादून या फिर हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति पर सहमति जताई. अगले महीने फिर से साक्…और पढ़ें

'देहरादून-हल्द्वानी जॉइन कर लेंगे लेकिन पहाड़ में नहीं', इंटरव्यू में डॉक्टर

पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है.

पिथौरागढ़. उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के सरकारी अस्पतालों के साथ ही करोड़ों की लागत से खोले गए मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित बेस अस्पताल विशेषज्ञों की कमी से जूझ रहा है. बेस अस्पताल में फैकल्टी के रूप में विशेषज्ञों की तैनाती के लिए पांचवीं बार इंटरव्यू हुआ लेकिन नतीजा अब भी शून्य ही है. साक्षात्कार में शामिल सभी डॉक्टरों ने साफ कह दिया कि वे पहाड़ नहीं चढ़ेंगे. यदि उन्हें देहरादून या फिर हल्द्वानी में तैनाती मिलेेगी, तो ही वे सेवा देने के लिए तैयार हैं. पिथौरागढ़ जिले में जिला और महिला अस्पताल को छोड़ दें, तो अन्य किसी भी सरकारी अस्पताल में विशेषज्ञ नहीं हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, सीमांत की 6 लाख की आबादी को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के दावे कर खोले गए मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित बेस में भी फैकल्टी के तौर पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के 194 पद खाली हैं. इसमें प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, सीनियर रेजीडेंट और जूनियर रेजीडेंट शामिल हैं. इन पदों को भरने और विशेषज्ञों की तैनाती की उम्मीद में पहले चार बार शासन स्तर पर साक्षात्कार हुए लेकिन सिर्फ डेंटल और हड्डी रोग विभाग में दो एसोसिएट प्रोफेसर ही मिल सके. बीते दिनों हुए पांचवें साक्षात्कार से पहाड़ को डॉक्टर मिलने की उम्मीद थी लेकिन यह भी दम तोड़ गई.

40 डॉक्टरों ने दिया इंटरव्यू
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक, राजधानी देहरादून में हुए साक्षात्कार में 40 विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हुए लेकिन सभी ने पिथौरागढ़ में तैनाती लेने में हाथ खड़े कर दिए. सभी डॉक्टरों ने देहरादून या फिर हल्द्वानी में तैनाती पाने के लिए सहमति जताई. उनका साफ तौर पर कहना था कि वे पहाड़ नहीं चढ़ेंगे. ऐसे में सीमांत जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की उम्मीद दम तोड़ रही है, तो स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. अब विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए अगले महीने छठवीं बार इंटरव्यू रखे जाएंगे.

अगले इंटरव्यू में डॉक्टर मिलने की उम्मीद
पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय आर्या ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी के रूप में विशेषज्ञों की तैनाती के लिए देहरादून में बीते दिनों साक्षात्कार हुआ था. इसमें शामिल विशेषज्ञों ने पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज में तैनाती लेने से मना कर दिया और देहरादून या फिर हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति के लिए सहमति जताई. फिर से अगले महीने साक्षात्कार होगा. उम्मीद है पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज को विशेषज्ञ मिल जाएंगे.

homeuttarakhand

‘देहरादून-हल्द्वानी जॉइन कर लेंगे लेकिन पहाड़ में नहीं’, इंटरव्यू में डॉक्टर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments