Last Updated:
Public Opinion: अल्मोड़ा से हल्द्वानी का सफर पूरा करने में आमतौर पर 3 घंटे लगते हैं, लेकिन इस समय इस सफर को पूरा करने में पर्यटकों व स्थानीय लोगों जाम से जूझकर 8 घंटों तक का सफर करना पड़ रहा है. ऐसे में जब इस स…और पढ़ें

सड़क पर भीषण जाम
हाइलाइट्स
- अल्मोड़ा से हल्द्वानी का सफर 8 घंटे का हो गया है
- पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम से परेशानी हो रही है
- टैक्सी यूनियन ने जिलाधिकारी को जाम की समस्या हल करने का पत्र लिखा
अल्मोड़ा. अल्मोड़ा से हल्द्वानी की दूरी तकरीबन 90 किलोमीटर है और इस दूरी को तय करने में आमतौर पर लगभग 3 घंटे लग जाते हैं, लेकिन पर्यटन सीजन में अब यह समय दोगुना हो चुका हैं. पर्यटन सीजन के दौरान स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी जाम से जूझना पड़ रहा है. अब उनका सफर 4 घंटे के बजाय करीब- करीब 8 घंटे का ही हो रहा है. अगर किसी भी पर्यटक को अल्मोड़ा आना है, तो उसे जाम से जूझना पड़ रहा है और सबसे ज्यादा जाम कैची में लग रहा है, जिस वजह से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को काफी दिक्कतें हो रही है. वहीं, किसी पर्यटक को अल्मोड़ा आना है तो वह अपना रूट भी चेंज कर रहे हैं.
टैक्सी यूनियन के महासचिव ने दी जानकारी
ऐसे में लोकल 18 के संवाददाता ने इस समस्या को लेकर जब टैक्सी यूनियन के महासचिव नीरज पवार से बातचीत की, तो उन्होंने बताया, कि पिछले 2 साल से कैंची धाम में जाम की समस्या पैदा हो रही है, जिस वजह से अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने जाने में कई घंटे का सफर करना पड़ रहा है. अल्मोड़ा से हल्द्वानी का सफर अब दिल्ली जाने जैसा हो गया है. इससे स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कत हो रही है. कई पर्यटक हैं, जो अल्मोड़ा आना चाहते हैं पर वो रानीखेत, कौसानी अन्य जगहों की ओर चले जा रहे हैं. कई बार तो अल्मोड़ा से हल्द्वानी का सफर 2 दिन का हो जा रहा है. एक दिन आना और एक दिन जाना हो रहा है. इसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी दिया है, कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी में हो रही जाम की समस्या से निजात दिलाई जाए.
जाम की वजह से घूम नहीं पाए
इस बारे में पर्यटक शोभिक बसु ने बताया, कि वह लोग कोलकाता से आए हुए हैं. कैंची धाम में वह करीब 7 घंटे जाम में फंसे रहे. उसके बाद वह मुक्तेश्वर पहुंचे पर वहां पर भी जाम देखने को मिला. वह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए यहां पर आए हैं, पर जाम की वजह से वह कई जगह पर घूम नहीं पाए. बच्चों और उनके परिवार का मन था, कि वह सभी जग घूमें, पर समय के अभाव की वजह से वह लोग अब वापस लौट रहे हैं. इसके लिए सरकार और प्रशासन को देखने की जरूरत है, क्योंकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को अगर जाम मिलेगा, तो वह लोग अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे.
एक तो पर्यटन सीजन ऊपर से विवाह लग्न
स्थानीय निवासी ताराचंद्र जोशी ने बताया, कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी का सफर जो 3 घंटे में तय हो पता था अब उसमें 8 से 9 घंटे लग रहे हैं. एक तो पर्यटन का सीजन चल रहा है और दूसरा शादी विवाह का भी. जिस वजह से बारात भी देरी से पहुंच रही है. कैंची धाम में लग रहे जाम की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. वे कहते हैं, कि क्वारब की पहाड़ी खिसकने की वजह से भी जाम की समस्या पैदा होती है, इसके लिए सरकार और प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.