Last Updated:
Riyan Parag Bat Controversy आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया. रियान पराग का बल्ला अंपायर के चेक में फेल हुआ, जिससे बहस हुई. अंपायर के साथ हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर…और पढ़ें

रियान पराग की अंपायर से हुई मैच के दौरान बहस
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला बुधवार 17 अप्रैल को खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया. इस मैच के दौरान राजस्थान के रियान पराग की बहस अंपायर से हो गई. सीजन में अंपायर को हर एक खिलाड़ी के बल्ले को चेक करने कहा गया है. जब रियान पराग बल्लेबाजी करने आए तो अंपायर ने उनके बल्ले का साइज गलत पाया और जब बदलने कहा तो वो उनसे उलझ गए.
दिल्ली के खिलाफ कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद बल्लेबाजी करने आए पराग को मैदान पर मौजूद अंपायर ने एक नियमित बैट गेज चेक के लिए रोका. बल्ला का साइज निर्देश से ज्यादा पाया गया जिससे बल्लेबाज और अधिकारी के बीच जोरदार बहस हो गई. पराग के विरोध के बावजूद उनके पास खेल फिर से शुरू करने से पहले अपना बल्ला बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
The umpires are doing their job and #RiyanParag’s bat is under scrutiny! 🧐
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/nbBEFOkjkM #IPLonJioStar 👉 #DCvRR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/o68pxrSrje
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 16, 2025