Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesबिहारRJD MLA Ritlal Yadav surrenders in Danapur court patna police was searching...

RJD MLA Ritlal Yadav surrenders in Danapur court patna police was searching in extorion case


Last Updated:

Ritlal Yadav Surrender: RJD विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. पटना पुलिस उन्हें एक हफ्ते से तलाश रही थी. BJP ने सोशल मीडिया पर फरार होने का पोस्टर भी शेयर किया था.

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने किया सरेंडर, इस मामले में तलाश रही थी पटना पुलिस

रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

हाइलाइट्स

  • RJD विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया.
  • पटना पुलिस एक हफ्ते से रीतलाल यादव की तलाश में थी.
  • BJP ने सोशल मीडिया पर फरार होने का पोस्टर शेयर किया था.

पटना. इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार रंगदारी और धमकी देने के मामले में फरार चल रहे आरजेडी (RJD) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि RJD विधायक रीतलाल यादव ने अपने भाई के साथ कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है.

बता दें, पटना पुलिस विधायक रीतलाल यादव और उसके भाई को बीते एक हफ्ते से तलाश रही थी. वहीं कल BJP ने सोशल मीडिया पर भी रीतलाल यादव के फरार होने वाला पोस्टर शेयर किया था. जानकारी के अनसूयर RJD विधायक रीतलाल राय के साथ चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव के साथ एक अन्य सहयोगी ने भी दानापुर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. फिलहाल न्यायालय परिसर में गहमा गहमी का माहौल है.

homebihar

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने किया सरेंडर, इस मामले में तलाश रही थी पटना पुलिस



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments