Last Updated:
23 साल के ओपनर साई सुदर्शन आईपीएल में छाए हुए हैं. सुदर्शन इस सीजन 6 मैचों में 329 रन बना चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर डब्ल्यूवी रमन ने कहा है कि इस युवा खिलाड़ी में बड़ा क्रिकेटर बनने की क्षमता है. वो दि…और पढ़ें

साई सुदर्शन आईपीएल के इस सीजन 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
हाइलाइट्स
- साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं
- डब्ल्यूवी रमन ने सुदर्शन को लेकर बड़ी बात कही है
- साई इस आईपीएल में 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं
नई दिल्ली. साई सुदर्शन को क्रिकेट के ककहरे की बखूबी समझ है. वह अपने लक्ष्य को लेकर फोकस हैं. इसी का नतीजा है कि सुदर्शन आईपीएल में शानदार बैटिंग कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे सुदर्शन के बारे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर डब्ल्यूवी रमन ने कहा है कि यह नौजवान क्रिकेट की अच्छी समझ रखता है और भविष्य में सफल क्रिकेटर बनेगा. सुदर्शन तमिलनाडु से आते हैं जो तकनीक के धनी और एकाग्रचित्त क्रिकेटर हैं.
डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने पीटीआई वीडियो से कहा ,‘उसका (Sai Sudarshan) क्रिकेट का ककहरा दुरूस्त है. उसके रवैये में कोई कमी नहीं है और उसके बेसिक्स भी ठीक है. वह लक्ष्य को लेकर समर्पित भी है.’ भारतीय महिला क्रिकेट टीम और घरेलू टीमों के कोच रह चुके रमन ने कहा ,‘पिछले कुछ अर्से से उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है. लोगों का ध्यान उस पर गया है. वह किसी भी स्तर पर या किसी भी टीम के लिए खेल रहा हो, उसने रनों की भूख दिखाई है जो कमाल की है.’
7 सीजन 84 विकेट, तेज गेंदबाजी अटैक का बना अगुआ, बोला- मैं उनकी क्रिएटिविटी और मीम्स पर हंसता हूं
‘वह लगातार नए स्ट्रोक्स पर काम कर रहा है’
सुदर्शन ने इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए छह मैचों में 329 रन बनाए हैं. रमन ने कहा ,‘वह लगातार नए स्ट्रोक्स पर काम कर रहा है जो अहम है. अगर आप आईपीएल जैसी शीर्ष स्तरीय स्पर्धा में एक सत्र में सफल होते हैं तो अगले सत्र में आप पर फोकस अधिक होता है. लेकिन साई हर सत्र में नये शॉट्स पर काम कर रहा है और अपने विकल्पों में भी इजाफा कर रहा है.
‘दिल्ली का वह लड़का काफी आक्रामक बल्लेबाज है’
उन्होंने कहा ,‘आईपीएल का मूल लक्ष्य नई प्रतिभाओं को मंच देना है और वह हो रहा है. दिल्ली का वह लड़का प्रियांश आर्य काफी आक्रामक बल्लेबाज है. उसकी बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा.’ प्रियांश इस आईपीएल में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने महज 39 गेंदों पर शतक जड़कर खूब वाहवाही लूटी है. प्रियांश पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं.वह पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं.