Last Updated:
Sandeep Sharma: मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने एक ओवर में कुल 11 गेंद फेंक डाली. जिसमें चार वाइड और एक नो बॉल शामिल है.

संदीप शर्मा ने एक ओवर में फेंकी 11 गेंद
हाइलाइट्स
- RR के संदीप शर्मा ने एक ओवर में फेंकी 11 बॉल
- सिराज, शार्दुल, देशपांडे वाले शर्मनाक क्लब में एंट्री
- सुपर ओवर में राजस्थान से जीती दिल्ली कैपिटल्स
नई दिल्ली: संदीप शर्मा की गिनती आईपीएल में खेलने वाले अनुभवी भारतीय गेंदबाजों में होती है. भारत के लिए दो टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके 32 साल के तेज गेंदबाज ने वैसे तो अपने दम पर राजस्थान रॉयल्स को कई मैच जिताए हैं. लेकिन 16 अप्रैल की रात उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. ये ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे शायद ही कोई गेंदबाज कभी तोड़ना चाहे.
एक ओवर में फेंकी 11 गेंद
दरअसल, अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ संदीप शर्मा ने एक ओवर में 11 गेंद फेंक डाली. पहली पारी का आखिरी ओवर डालने आए संदीप शर्मा 20वें ओवर में इस कदर दबाव में थे कि चार वाइड, एक नो बॉल के साथ-साथ चौका और छक्का भी खाया. आखिरी बॉल पर उनके पास ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट लेने का मौका भी था, लेकिन महिश तीक्षणा ने कैच टपका दिया.
DC vs RR: 12 गेंद में 12 यॉर्कर… वसूल करवा दिए ₹117500000, सुपर ओवर में वर्ल्ड चैंपियन का कहर
इस शर्मनाक क्लब में एंट्री
इसी के साथ संदीप शर्मा आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए. आईपीएल इतिहास में अबतक एक ओवर में सबसे ज्यादा 11 गेंद ही फेंकी गई है. इस क्लब में मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर सरीखे गेंदबाज हैं. सिराज ने साल आरसीबी के लिए साल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ, तुषार देशपांडे ने सीएसके के लिए साल 2023 में लखनऊ के खिलाफ तो शार्दुल ठाकुर इसी सीजन में केकेआर के खिलाफ 11 गेंद का एक ओवर डाला चुके हैं.
हिंदुस्तानी लड़की से शादी, 800 विकेट, चेन्नई के दामाद और ₹14000000000 का लंबा-चौड़ा कारोबार
सुपर ओवर में आया मैच का नतीजा
संदीप शर्मा ने अपने चार ओवर के कोटा में बिना किसी विकेट के 33 रन दिए. इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट खोकर 188 रन बनाए. जवाब में आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही राजस्थान रॉयल्स आखिरी ओवर में जरूरी नौ रन नहीं बना पाई और स्कोर टाई हो गया. इसके बाद सुपर ओवर हुआ जब दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने धारदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 11 रन ही दिए. राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा ही सुपर ओवर में आए जो दिल्ली कैपिटल्स को रोक नहीं पाए. इस तरह सांस थामने वाले रोमांचक मुकाबले में दिल्ली सुपर ओवर में जीत गई.