Last Updated:
Shani Jayanti 2025: वैशाख अमावस्या 27 अप्रैल को शनि जयंती है. अगर आप शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से प्रभावित हैं तो कुछ कारगर उपाय जरूर करें, आचार्य का दावा है कि इससे आपको राहत मिलेगी..

27 अप्रैल को मनाई जायेगी शनि जयंती.
हाइलाइट्स
- शनि जयंती 27 अप्रैल को मनाई जाएगी
- शनि दोष से राहत के लिए शनि मंदिर में पूजा करें
- हनुमान मंदिर में पूजा से भी शनि दोष कम होगा
देवघर: वैशाख माह की अमावस्या तिथि बेहद खास है. क्योंकि इस दिन न्याय के देवता शनिदेव की जयंती मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन सूर्य और छाया पुत्र शनिदेव का जन्म हुआ था. जिस जातक के ऊपर शनि की कुदृश्टि हो या जिसके ऊपर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो, वैसे जातक अगर शनि जयंती के दिन व्रत रखकर विधि विधान के साथ पूजा करें तो दुष्प्रभाव को काम किया जा सकता है. इस विषय में देवघर के आचार्य ने कुछ उपाय बताए.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि वैशाख माह की अमवास्या तिथि 27 अप्रैल को है, इसलिए शनि जयंती का व्रत भी 27 को ही रखा जाएगा. शनि कर्मफल के दाता हैं. व्यक्ति के कर्म के आधार पर फल देते हैं. जिसके ऊपर शनि की अच्छी दृश्टि पड़ जाए या यू कहें शनि प्रशन्न हो जाए उसे रंक से राजा बनने मे देर नहीं लगती. इसलिए व्यक्ति को जयंती पर शनि पूजा अवश्य करनी चाहिए.
कब है शनि जयंती?
ज्योतिषाचार्य ने बताया, ऋषिकेश पंचांग के अनुसार वैशाख माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 27 अप्रैल सुबह 04 बजकर 18 मिनट से होगी और समापन अगले दिन यानी 28 अप्रैल सुबह 03 बजकर 58 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार 27 अप्रैल को ही शनि जयंती मनाई जाएगी.
शनि जयंती उपाय
जिस जातक पर शनि दोष है या शनि की कुदृष्टि है, वैसे जातक शनि जयंती के दिन शनि मंदिर जाकर शनिदेव को सरसों का तेल से स्नान कराएं. साथ ही शनि स्तोत्र का पाठ करें. अगर शनि मंदिर नहीं जा सकते तो हनुमान मंदिर जाकर हनुमानजी की पूजा करे और हनुमान चालीसा के साथ बजरंग बाण का पाठ करें. ऐसा करने से शनि दोष से छुटकारा मिलेगा. साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम होगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.