Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeNewsअन्य देशSpectrum Rocket Crash: लॉन्च के 40 सेकंड बाद ही जमीन पर आ...

Spectrum Rocket Crash: लॉन्च के 40 सेकंड बाद ही जमीन पर आ गिरा रॉकेट, यूरोप के स्पेस प्रोग्राम पर उठे सवाल


Last Updated:

Spectrum Rocket Blast: नॉर्वे के एंडोया स्पेसपोर्ट से लॉन्च हुआ इसार एयरोस्पेस का स्पेक्ट्रम रॉकेट 40 सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कंपनी ने इसे सफल टेस्ट फ्लाइट बताया. सोशल मीडिया पर रॉकेट के गिरने और फिर उ…और पढ़ें

40 सेकंड बाद ही जमीन पर आ गिरा रॉकेट, यूरोप के स्पेस प्रोग्राम पर उठे सवाल

स्पेक्ट्रम रॉकेट के जमीन पर गिरने के बाद उसमें ब्लास्ट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

हाइलाइट्स

  • स्पेक्ट्रम रॉकेट लॉन्च के 40 सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
  • इसार एयरोस्पेस ने इसे सफल टेस्ट फ्लाइट बताया.
  • रॉकेट के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ओस्लो. नॉर्वे के एक स्पेसपोर्ट से रविवार को लॉन्च होने के लगभग 40 सेकंड बाद ही एक टेस्ट रॉकेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस रॉकेट का मकसद यूरोप से सैटेलाइट्स को लॉन्च करने की क्षमता विकसित करना था. जर्मन स्टार्टअप इसार एयरोस्पेस द्वारा विकसित मानवरहित स्पेक्ट्रम रॉकेट, आर्कटिक में नॉर्वे के एंडोया स्पेसपोर्ट से लॉन्च होने के बाद अपने किनारों से धुआं छोड़ने लगा और फिर एक शक्तिशाली विस्फोट के साथ पृथ्वी पर वापस गिर गया. हालांकि, कंपनी ने इस टेस्ट फ्लाइट को सफल बताया.

इसार के चीफ एग्जीक्युटिव और को-फाउंडर डेनियल मेट्ज़लर ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “हमारी पहली टेस्ट फ्लाइट ने हमारी सभी उम्मीदों को पूरा किया, यह एक बड़ी सफलता थी. हमने एक साफ-सुथरी लिफ्टऑफ की, 30 सेकंड की उड़ान भरी और यहां तक कि हमारे फ्लाइट टर्मिनेशन सिस्टम को भी वैलिडेट किया.”





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments