Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsअन्य देशTIME 100 Most Influential People of 2025: टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली...

TIME 100 Most Influential People of 2025: टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली हस्तियों में ट्रंप और यूनुस शामिल


Last Updated:

TIME 100 Most Influential People of 2025: टाइम मैगजीन ने 2025 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. इसमें डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क और रेशमा केवलरमानी शामिल हैं. इस साल कोई भारतीय शामिल नहीं है.

ट्रंप-यूनुस का नाम पर 1 भी भारतीय को जगह नहीं, आ गई TIME की टॉप 100 वाली लिस्ट

TIME List: डोनाल्ड ट्रंप, मोहम्मद यूनुस दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल

हाइलाइट्स

  • टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट जारी.
  • ट्रंप और यूनुस को लिस्ट में जगह मिली.
  • लिस्ट में एक भी भारतीय शामिल नहीं.

TIME 100 Most Influential People of 2025: टाइम मैगजीन (Time Magazine) की वह लिस्ट आ गई है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया को रहता है. जी हां, टाइम मैगजीन ने 2025 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में टैरिफ वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले बांग्लादेश के मुखिया मोहम्मद यूनुस का नाम है. हालांकि, हैरानी की बात है कि इस साल टाइम की टॉप 100 वाली लिस्ट में एक भी भारतीय को जगह नहीं दी गई है.

दरअसल, पिछले सालों की लिस्ट को देखते हुए यह हैरान करने वाली बात है. कारण कि इसमें अक्सर हर साल कोई न कोई भारतीय रहता था. अबकी वाली इस लिस्ट में टेस्ला सीईओ एलन मस्क का भी नाम है. इस साल टाइम की ‘लीडर्स’ कैटेगरी वाली सूची में शामिल अन्य प्रमुख हस्तियों में ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस और अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस शामिल हैं. टाइम मैगजीन की यह सालाना लिस्ट कई कैटेगरी में बांटी गई है. जैसे कि ‘लीडर्स’, ‘आइकॉन्स’ और ‘टाइटन्स’.

एक भी भारतीय का नाम नहीं
दरअसल, 2024 में बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट और ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक इस लिस्ट में शामिल होने वाले कुछ भारतीय चेहरों में से थे. इस साल किसी भी भारतीय के इस लिस्ट में न होने पर सबको हैरानी हो रही है. सोशल मीडिया पर बहस हो रही है. यह तब है जब टेक, कूटनीति और कला के क्षेत्र में भारत हर दिन नए आयाम गढ़ रहा है.

कौन हैं रेशमा
हालांकि, इस साल ‘लीडर्स’ की लिस्ट में भारतीय मूल की रेशमा केवलरमानी का नाम जरूर शामिल है. रेशमा वर्टेक्स फार्मास्युटिकल्स की सीईओ हैं. वह 11 साल की उम्र में भारत से अमेरिका चली गई थीं और आगे चलकर अमेरिका की एक बड़ी, पब्लिक बायोटेक्नोलॉजी कंपनी की पहली महिला सीईओ बनीं. रेशमा केवलरमानी की टाइम प्रोफाइल लेखक जेसन केली ने लिखी है.

और किनका नाम
अन्य कैटेगरी में शामिल अन्य प्रसिद्ध हस्तियों में सेरेना विलियम्स, स्नूप डॉग, एलन मस्क, ग्रेटा गेरविग, एड शीरन और रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनाया शामिल हैं. टाइम की यह लिस्ट अब 21वें साल में है. इस टाइम की लिस्ट ग्लोबली काफी पावरफुल माना जाता है. 2025 की लिस्ट आधिकारिक तौर पर 17 अप्रैल को ऑनलाइन प्रकाशित की गई थी और टाइम पत्रिका के लेटेस्ट अंक में उपलब्ध है.

homeworld

ट्रंप-यूनुस का नाम पर 1 भी भारतीय को जगह नहीं, आ गई TIME की टॉप 100 वाली लिस्ट



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments