नई दिल्ली: ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 (Global Firepower Index) ने दुनिया की सबसे ताकतवर सैन्य शक्तियों की सूची जारी की है, जिसमें अमेरिका ने फिर से पहला स्थान हासिल किया है. 60 से ज्यादा मापदंडों जैसे रक्षा टेक्नोलॉजी, वित्तीय संसाधन, लॉजिस्टिक्स, भूगोल और रणनीतिक स्थिति के आधार पर तैयार इस रैंकिंग में पाकिस्तान टॉप 10 से बाहर हो गया है. पिछले साल नौवें स्थान पर रहा पाकिस्तान अब 12वें स्थान पर खिसक गया है. आइए, जानते हैं टॉप 10 देश कौन से हैं.

अमेरिकी सेना पहले स्थान पर है. (Reuters)
1. अमेरिका
अमेरिका दुनिया की सबसे ताकतवर सैन्य शक्ति है, जिसके पास अत्याधुनिक तकनीक और विशाल संसाधन हैं. 13,043 सैन्य विमान, 1,790 फाइटर जेट, 889 डेडिकेटेड अटैक विमान, 5,843 हेलीकॉप्टर (1,002 अटैक हेलीकॉप्टर) और 4,640 टैंक इसका दबदबा दिखाते हैं. अमेरिका की नौसेना और साइबर युद्ध क्षमता भी बेजोड़ है. वैश्विक सैन्य ठिकानों और नाटो गठबंधन के साथ अमेरिका हर युद्धक्षेत्र में अजेय है.

रूसी सेना दूसरे नंबर पर है. (Reuters)
2. रूस
यूक्रेन युद्ध में भारी नुकसान के बावजूद रूस दूसरे स्थान पर कायम है, जिसकी सैन्य ताकत परमाणु हथियारों और विशाल टैंक बेड़े पर टिकी है. 4,292 सैन्य विमान, 833 फाइटर जेट, 689 डेडिकेटेड अटैक विमान और 5,750 टैंक इसके पास हैं.

चीन ताकत के मामले में तीसरे नंबर पर है. (Reuters)
3. चीन
चीन तीसरे स्थान पर है, जिसके 2,035,000 सैनिक और 3,309 सैन्य विमान (1,221 फाइटर, 371 डेडिकेटेड अटैक) हैं. 6,800 टैंक, 3,490 सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी और 2,750 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर इसकी ताकत बढ़ाते हैं. दक्षिण चीन सागर में बढ़ते प्रभाव और स्वदेशी हथियार डेवलपमेंट ने चीन की ताकत बढ़ाई है.

भारत ताकत के मामले में चौथे नंबर पर है. (Reuters)
4. भारत
भारत चौथे स्थान पर है, जो अपनी विशाल सेना और रणनीतिक स्थिति के लिए जाना जाता है. 1,455,550 सैनिक, 2,229 सैन्य विमान, जिसमें 513 फाइटर, 130 डेडिकेटेड अटैक वाले हैं. 4,201 टैंक और 293 नौसैनिक जहाजों वाला बेड़ा है. 2 विमानवाहक पोत, 18 पनडुब्बी, 13 डिस्ट्रॉयर, 14 फ्रिगेट है. स्वदेशी मिसाइल सिस्टम जैसे अग्नि और ब्रह्मोस भारत का क्षेत्र में दबदबा बढ़ाते हैं.

दक्षिण कोरिया के सैनिक. (फाइल फोटो/Reuters)
5. दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया पांचवें स्थान पर है, जो उत्तर कोरिया के खतरे के चलते अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है. 600,000 सैनिक, 1,592 सैन्य विमान 2,236 टैंक और 227 नौसैनिक जहाज, 2 हेलीकॉप्टर कैरियर, 22 पनडुब्बी इसके पास हैं. अत्याधुनिक रक्षा तकनीक और अमेरिका की मदद इसे मजबूत बनाता है.

ब्रिटिश आर्मी ताकत के मामले में छठे नंबर पर हैं. (Reuters)
6. यूनाइटेड किंगडम
यूके छठे स्थान पर है, जिसके 184,860 सैनिक और 631 सैन्य विमान हैं. 113 फाइटर, 31 डेडिकेटेड अटैक विमान हैं. 227 टैंक और 109 नौसैनिक जहाज, 2 विमानवाहक पोत और 9 पनडुब्बी इसकी ताकत हैं. यूके की ग्लोबल इंटेलिजेंस नेटवर्क और नाटो में अहम भूमिका है.

फ्रांस की सेना सातवें नंबर पर है. (Reuters)
7. फ्रांस
फ्रांस ने इस साल उछाल लगाकर सातवां स्थान हासिल किया, जो पिछले साल 11वें स्थान पर था. 200,000 सैनिक, 976 सैन्य विमान, जिसमें 226 फाइटर और 68 अटैक हेलीकॉप्टर हैं. 129 नौसैनिक जहाज, 1 विमानवाहक पोत, 3 हेलीकॉप्टर कैरियर, 9 पनडुब्बी इसके पास हैं. अफ्रीका और हिंद-प्रशांत में फ्रांस की सैन्य मौजूदगी इसे रणनीतिक ताकत देती है.

जापान की सेना आठवें नंबर पर है. (Reuters)
8. जापान
जापान आठवें स्थान पर खिसक गया, जो पिछले साल सातवें स्थान पर था. 247,000 सैनिक, 1,443 सैन्य विमान, 521 टैंक और 159 नौसैनिक जहाज, 4 हेलीकॉप्टर कैरियर, 24 पनडुब्बी इसके पास हैं. चीन के बढ़ते प्रभाव के जवाब में जापान रक्षा बजट बढ़ा रहा है.

तुर्की के सैनिकों के साथ राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन सबसे बाएं और बीच में तत्कालीन राष्ट्रपति अहमत नेकडेट सेजर. (फाइल फोटो/Reuters)
9. तुर्की
तुर्की नौवें स्थान पर है, जिसके 355,200 सैनिक और 1,083 सैन्य विमान हैं. 2,238 टैंक और 182 नौसैनिक जहाज, 1 हेलीकॉप्टर कैरियर, 13 पनडुब्बी इसकी ताकत हैं. स्वदेशी ड्रोन और मिडिल ईस्ट में रणनीतिक भूमिका तुर्की को मजबूत बनाती है.

इटली की सेना 10वें नंबर पर है. (Reuters)
10. इटली
इटली दसवें स्थान पर है, जिसके 165,500 सैनिक और 729 सैन्य विमान हैं. 200 टैंक और 196 नौसैनिक जहाज, 2 विमानवाहक पोत, 8 पनडुब्बी इसकी ताकत हैं. यूरोपीय संघ और नाटो में इटली की सक्रियता इसे महत्वपूर्ण बनाती है.
पाकिस्तान की रैंकिंग घटी
पाकिस्तान, जो पिछले साल नौवें स्थान पर था, इस बार 12वें स्थान पर लुढ़क गया. आर्थिक संकट, पुरानी तकनीक और रणनीतिक कमजोरियों ने इसे टॉप 10 से बाहर कर दिया.