Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशUP News: 6 साल से लखनऊ में एक 'मुर्दा' चला रहा था...

UP News: 6 साल से लखनऊ में एक ‘मुर्दा’ चला रहा था ऑटो, पत्नी से व्हाट्सऐप पर करता था चैटिंग, आजमगढ़ पुलिस ने ऐसे दबोचा


Last Updated:

UP News: आजमगढ़ पुलिस ने 5 साल बाद लखनऊ से अरविंद चौहान को गिरफ्तार किया, जो मृत घोषित था. अरविंद ने 2017 में कंपनी भागने के बाद लखनऊ में ऑटो चलाना शुरू किया और पत्नी से व्हाट्सऐप पर बात करता रहा. पुलिस ने सर्व…और पढ़ें

5 साल से लखनऊ में एक 'मुर्दा' चला रहा था ऑटो, आजमगढ़ पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Azamgarh News: आजमगढ़ में पत्नी ने दर्ज कराया था पति की हत्या का मुकदमा

हाइलाइट्स

  • आजमगढ़ पुलिस ने 5 साल बाद मृतक को गिरफ्तार किया.
  • अरविंद चौहान लखनऊ में ऑटो चला रहा था.
  • अरविंद ने पत्नी से व्हाट्सऐप पर बात की.

आजमगढ़. आजमगढ़ जिले की पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. करीब 5 साल 9 महीने बाद एक मृतक व्यक्ति को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, आरोपी अरविंद चौहान आजमगढ़ में एक निजी कंपनी अल्केमिस्ट में काम करता था. जब यह कंपनी 2017 में भाग गई, तो अरविंद ने अपने रिश्तेदारों और जनता का करोड़ों रुपया जमा कराया था. जब लोगों का दबाव बढ़ने लगा, तो अरविंद 19 जुलाई 2019 को अपना मोबाइल घर पर छोड़कर लखनऊ चला गया. वहां उसने आईआईएम के पास किराए पर कमरा लेकर ऑटो चलाना शुरू कर दिया और मोबाइल नंबर बदलकर अपनी पत्नी से व्हाट्सएप पर बात करने लगा.

इस मामले में अरविंद की पत्नी सुनीता ने जहानागंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 2019 में सुनीता ने कोतवाली में न्यायालय के माध्यम से हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया. इस मुकदमे में वासुदेव चौहान और घरबारन चौहान को आरोपी बनाया गया था. अब इस पूरे मामले का खुलासा हो गया है.

जिले के एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पुलिस की सर्विलांस टीम ने अरविंद के परिजनों का मोबाइल नंबर प्राप्त करके सीडीआर की जांच की, जिसमें कुछ मोबाइल नंबर संदिग्ध पाए गए. जांच में पता चला कि अरविंद लखनऊ के आईआईएम के पास रह रहा है. इसी सूचना के आधार पर आजमगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

पूछताछ में अरविंद ने बताया कि वह अल्केमिस्ट कंपनी में काम करता था और कंपनी 2017 में भाग गई. उसने अपने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों का करोड़ों रुपया जमा कराया था. जब लोग अपना पैसा वापस मांगने लगे, तो वह लखनऊ चला गया. अरविंद ने यह भी स्वीकार किया कि उसने अपने रिश्तेदार वासुदेव चौहान से अपनी पत्नी के खाते में धोखाधड़ी करके 4 लाख 42,000 रुपये ट्रांसफर किए थे. इस मामले में भी वासुदेव चौहान ने अरविंद, उसके पिता मुसाफिर चौहान और पत्नी सुनीता चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा. पुलिस की टीम में कोतवाली प्रभारी शशि मौली पांडे, सब इंस्पेक्टर उमेश चंद्र यादव, सर्विलांस सेल के अतुल मिश्रा और उमेश यादव शामिल थे.

homeuttar-pradesh

5 साल से लखनऊ में एक ‘मुर्दा’ चला रहा था ऑटो, आजमगढ़ पुलिस ने ऐसे पकड़ा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments