Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशUPSRTC की बस यात्रा में 'मील ऑन रोड' सेवा से मिलेगा स्वादिष्ट...

UPSRTC की बस यात्रा में ‘मील ऑन रोड’ सेवा से मिलेगा स्वादिष्ट खाना.


Last Updated:

UP News : खास बात ये है कि खाना सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि स्वच्छ और पोषणयुक्त भी होगा. बसें उन यात्रियों के लिए अधिकृत प्लाजा पर रुकेंगी, जहां पहले से चुना गया खाना यात्री को सौंप दिया जाएगा.

रास्ते में भूख लग जाए तो डोन्‍ट वरी, एक क्लिक पर UP की बसों में मिलेगा खाना

UPSRTC की नई ‘मील ऑन रोड’ सेवा: बस यात्रा में ऑनलाइन खाना बुक करें.

हाइलाइट्स

  • UPSRTC ने ‘मील ऑन रोड’ सेवा शुरू की.
  • यात्री मोबाइल एप से ऑनलाइन खाना बुक कर सकेंगे.
  • खाना स्वच्छ, स्वादिष्ट और पोषणयुक्त होगा.

लखनऊ: अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बस से सफर कर रहे हैं और रास्ते में भूख लग जाए, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं. अब आपको खाने के लिए ढाबे या स्टॉल की तलाश में बस से उतरने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि परिवहन निगम एक बार फिर शुरू करने जा रहा है ‘मील ऑन रोड’ सेवा. एक ऐसी डिजिटल सुविधा, जो आपकी भूख को रास्ते में ही शांत कर देगी. आपको वहीं खाना मिल जाएगा.

परिवहन निगम की योजना के मुताबिक, एक विशेष मोबाइल एप तैयार किया जा रहा है, जिसका नाम होगा “मील ऑन रोड”. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगी और इसके जरिए यात्री अपनी बस यात्रा के दौरान ऑनलाइन खाना बुक कर सकेंगे. यात्री को बस का नंबर, यात्रा की तारीख और रूट की जानकारी डालनी होगी और पसंदीदा भोजन चुनते ही ऑर्डर बुक हो जाएगा.

खास बात ये है कि खाना सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि स्वच्छ और पोषणयुक्त भी होगा. बसें उन यात्रियों के लिए अधिकृत प्लाजा पर रुकेंगी, जहां पहले से चुना गया खाना यात्री को सौंप दिया जाएगा. ये सभी प्लाजा UPSRTC से अनुबंधित होंगे और तय मानकों के अनुसार गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे.

इस एप के माध्यम से यात्री न केवल खाना ऑर्डर कर सकेंगे, बल्कि भोजन की गुणवत्ता और चालक-परिचालक के व्यवहार का फीडबैक भी सीधे निगम के अधिकारियों तक पहुंचा सकेंगे. इससे सेवाओं की निगरानी और सुधार दोनों संभव हो सकेंगे.

इस नई पहल से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि निगम को भी राजस्व में इजाफा होगा. बसों की तय ठहराव से प्लाजा की आय भी बढ़ेगी. हर क्षेत्रीय और सहायक प्रबंधक को इसके दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं और हेडक्वार्टर पर इसकी साप्ताहिक समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी.

homeuttar-pradesh

रास्ते में भूख लग जाए तो डोन्‍ट वरी, एक क्लिक पर UP की बसों में मिलेगा खाना



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments