Last Updated:
Trump Tariffs Impact: डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ पर फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने चेतावनी दी कि यह महंगाई बढ़ा सकते हैं और आर्थिक विकास को धीमा कर सकते हैं.

जेरोम पॉवेल और डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- एपी)
हाइलाइट्स
- अमेरिकी टैरिफ से बढ़ सकती है महंगाई: फेड चेयरमैन
- टैरिफ से आर्थिक विकास धीमा हो सकता है: पॉवेल
- ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ टैरिफ 57 देशों पर लागू
Trump Tariffs Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादे के मुताबिक दुनिया के 57 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है. इस बीच यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से घोषित टैरिफ से महंगाई बढ़ने और अमेरिका की इकोनॉमिक ग्रोथ धीमी होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि फेडरल रिजर्व कीमतों में बढ़ोतरी को अस्थायी रखने पर फोकस करेगा.
पॉवेल ने कहा कि टैरिफ और उनके प्रभाव अर्थव्यवस्था और महंगाई पर उम्मीद से कहीं ज्यादा हैं उन्होंने कहा कि इंपोर्ट पर लगाए गए टैक्स से महंगाई में कम-से-कम टेम्पररी बढ़ोतरी होने की बहुत जयादा आशंका है, लेकिन प्रभाव ज्यादा स्थायी होने के भी आसार हैं. फेडरल रिजर्व के प्रमुख ने वर्जीनिया के आर्लिंगटन में दिए गए अपने भाषण में कहा, “हमारा दायित्व है … यह सुनिश्चित करना कि मूल्य स्तर में एक बार की बढ़ोतरी एक स्थायी महंगाई की समस्या न बन जाए.
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद नहीं
पॉवेल का महंगाई पर ध्यान देना इस बात का संकेत है कि फेडरल रिजर्व आने वाले महीनों में अपनी प्रमुख ब्याज दर को लगभग 4.3 फीसदी पर यथावत यानी ज्यों का त्यों रखेगा. ऐसा होने से अमेरिकी शेयर बाजार के निवेशक निराशा हो सकते हैं, जो अब इस साल ब्याज दरों में 5 कटौती की उम्मीद कर रहे हैं.
अर्थव्यवस्था को कमजोर कर सकते हैं टैरिफ
अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया है कि टैरिफ अर्थव्यवस्था को कमजोर कर सकते हैं. यह शायद नई भर्तियों को खतरे में डालेंगे और कीमतों को बढ़ाएंगे. ऐसा होने पर फेडरल रिजर्व अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ब्याज दरों में कटौती कर सकता है या महंगाई से निपटने के लिए दरों को यथावत या बढ़ोतरी भी कर सकता है. हालांकि पॉवेल की इन टिप्पणियों से ऐसा लगता है कि फेडरल रिजर्व ज्यादातर महंगाई पर ही फोकस करेगा.