Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तराखंडUttarakhand Weather Alert: आज उत्तराखंड में कहां-कहां होगी बारिश? बाहर जाने से...

Uttarakhand Weather Alert: आज उत्तराखंड में कहां-कहां होगी बारिश? बाहर जाने से पहले पढ़ लें वेदर रिपोर्ट


Last Updated:

Uttarakhand Weather News: देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि आज पांच पर्वतीय जिलों में बारिश होने की संभावना है. इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

X
उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज भी बारिश हो सकती है.

देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में आज (गुरुवार) पहाड़ी जिलों का मौसम बदलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के पांच पहाड़ी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. इसके मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, इस हफ्ते के आखिर में पहाड़ी जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कल (बुधवार) प्रदेश की राजधानी देहरादून में धूप से गर्मी रही और लोग परेशान नजर आए जबकि कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे.

उन्होंने कहा कि आज पांच पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं जबकि राज्य के शेष जिलों का मौसम साफ रहने की संभावना है. बारिश से प्रदेश का तापमान गिर सकता है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. आज राजधानी देहरादून में मुख्यतः आसमान साफ होने से लेकर कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. आज दून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बता दें कि आईएमडी ने मानसून सीजन के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है. इस तरह इस साल जून से सितंबर के बीच मानसून सीजन में 105 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान लगाया गया है.

देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.8 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 135 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है.

homeuttarakhand

आज उत्तराखंड में कहां-कहां होगी बारिश? बाहर जाने से पहले पढ़ लें वेदर रिपोर्ट



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments