Last Updated:
आपको दोनों ही तस्वीरों को ज़रा ध्यान से देखना है और इनमें छिपे हुए दो अंतर ढूंढ निकालने हैं. सुनने में ये काम आसान है, लेकिन 15 सेकंड के अंदर कर पाना ज़रा मुश्किल हो जाता है.

तस्वीरों के बीच ढूंढने हैं 5 अंतर.(Cedit-Pens.com)
जिस तरह हम अपने शरीर को फिट रखने के लिए शारीरिक व्यायाम करते हैं, उसी तरह अपने दिमाग को मजबूत रखने के लिए मानसिक व्यायाम भी करना बहुत ज़रूरी है. इसके लिए हम अलग-अलग तरह की पहेलियां सॉल्व कर सकते हैं, जो हमारी नज़रों के साथ-साथ दिमाग की भी परीक्षा लेते हैं. इस तरह के ब्रेन चैलेंज हमारी तर्कशक्ति जांचते हैं और इसे विकसित भी करते हैं.
वैसे तो हम आपके लिए हमेशा ही ऐसी पहेलियां लेकर आते हैं, जिसे सॉल्व करना आसान नहीं होता. इस बार आपके सामने मौजूद दोनों ही तस्वीरें एक जैसी हैं. इनमें से आपको कुल 5 अंतर ढूंढ निकालने हैं. शर्त ये है कि आपको ये काम सिर्फ और सिर्फ 15 सेकंड के अंदर कर दिखाना है.
तस्वीरों के बीच बताने हैं 5 अंतर
आपको जो तस्वीरें दिखाई जा रही हैं, वो लग तो एक जैसी ही रही हैं. इनमें कोई खास अंतर नहीं दिख रहा है. इसमें ईस्टर का सीन है, जिसमें कुछ बच्चे, एक बुजुर्ग और एक बनी भी मौजूद है. ईस्टर के सेलिब्रेशन के लिए अंडे भी रखे हुए हैं. आपका काम ये है कि आपको इनमें से कुल 5 अंतर ढूंढ निकालने हैं. इस काम के लिए आपको 15 सेकंड का वक्त दिया जा रहा है.

तस्वीरों के बीच ढूंढने हैं 5 अंतर.(Cedit-Pens.com)
जवाब भी जान लीजिए
दोनों तस्वीरों को जब आप ध्यान से देखेंगे, तो शायद आपकी नज़र में ये अंतर तुरंत आ जाएं. इसके लिए आपकी आंखें और मस्तिष्क दोनों ही एक साथ काम करेंगे, तभी चैलेंज पूरा हो पाएगा.

यहां बताए गए हैं अंतर.(Cedit-Pens.com)
अगर आप अब भी पांचों अंतर ढूंढ नहीं पाए हैं, तो उत्तर ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं.