Last Updated:
एक वायरल वीडियो में शादी में भारी दहेज दिखाया गया है.इसमें जिसमें कार, बाइक, घरेलू सामान, गहने आदि शामिल हैं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतना ज्यादा दहेज भी दिया जाता है. वीडियो को 25 लाख व्यूज मिले हैं….और पढ़ें

इतना सारा दहेज तो शायद ही किसी ने देखा होगा. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- वायरल वीडियो में शादी में भारी दहेज दिखाया गया है.
- वीडियो को 25 लाख व्यूज मिले हैं.
- लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए हैं.
आपने अपने जिंदगी में बहुत सारी शादी देखी होंगी. और कई शादी के वीडियो भी देखे होंगे. पर आपको वह शादी याद है जिसमें आपने अब तक का दिया गया सबसे ज्यादा दहेज देखा हो. पर एक वायरल वीडियो देख कर जब उसमें दिखाए गए शादी के दहेज के देखेंगे तो इतना सारा दहेज तो आपने शायद किसी से सुना भी नहीं होता है. जी हां एक वायरल वीडियो में इतना दहेज दिया गया है जिस देख कर लोगों को हैरानी हो रही है. कैप्शन में भी यही लिखा है कि दहेज में सब कुछ दे दिया.
सामान रुकने का नाम नहीं लेता है
वीडियो में हमें एक शादी में दिए जा रहे सामान को देखते हैं तो वीडियो रुकने का नाम नहीं लेता है. शुरुआत एक सजी हुआ लाल रंग की कार से होती है. उसके बाद पहले हमें एक बाइक दिखती है जिसके आगे दूल्हा लिखा होता है. फिर शुरू होता है घरेलू सामान का लंबा सिलसिला. जिसमें घर के बर्तन के साथ जरूरत की हर चीज़ दिखाई देने लगती है.
क्या नहीं है इसमें?
वीडियो मे घर की जरूरत का हर सामान, टीवी फ्रिज़, वाशिंग मशीन, हर तरह के बर्तन, हर तरह का घरेलू उपकरण, दो सोफा सेट, दो बाइक, डाइनिंग टेबल, आदि बहुत कुछ दिया है. इतना नहीं दुल्हन के नजदीकी ससुराल वालों, जैसे कि सास, ननद, आदि को खास तरह के अलग अलग गहने भी दिए गए हैं. ननदोई देवर, ससुर, सास सभी के लिए खास तौर पर कोई बड़ा सामान जरूर है.