76 साल की उम्र में लोग जहां बिस्तर पकड़ लेते हैं. दूसरों पर आश्रित हो जाते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वाराणसी के रहने वाले 76 साल के पंडित श्रीधर मिश्रा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हैरानी होगी. वो अपने कंधों पर एक साथ दो-दो मुगदर उठाए हुए हैं. दोनों मुगदर काफी वजनी हैं. लेकिन वो उन्हें जबरदस्त अंदाज में घुमा रहे हैं. यकीन मानिए, पंडित जी जो 76 की उम्र में कर रहे हैं, उसे करना हर युवक के बस की बात नहीं है.