Last Updated:
शिकागो के माइक्रोबायोलॉजिस्ट ने टेस्ट किया कि 5 सेकंड रूल कितना कारगर होता है. निकोलस एचर, सीनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट हैं. हाल ही में उन्होंने जैम प्रेस से बात करते हुए बताया कि कितनी देर में गिरे हुए खान…और पढ़ें

शख्स ने बताया कि फर्श पर गिरे खाने को कितनी देर बाद भी उठाकर खाया जा सकता है? (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
अक्सर जमीन पर गिरे हुए खाने को लोग झट से उठाकर खाने लगते हैं. बच्चे तो इसमें अपने-अपने हिसाब से नियम भी निकाल लेते हैं. उनका मानना होता है कि 5 सेकंड के अंदर अगर गिरी हुई चीज को उठाकर खा लिया तो उससे कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि उतनी देर में गंदगी, खाने से नहीं चिपकती है. पर क्या ये सच है? आखिर कितनी देर के बाद खाना गंदा होता है? वैज्ञानिकों ने हाल ही में इसके बारे में बताया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार शिकागो के माइक्रोबायोलॉजिस्ट ने टेस्ट किया कि 5 सेकंड रूल कितना कारगर होता है. निकोलस एचर, सीनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट हैं. हाल ही में उन्होंने जैम प्रेस से बात करते हुए बताया कि कितनी देर में गिरे हुए खाने को उठाकर खाया जा सकता है. वो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रोजमर्रा की चीजों की माइक्रोस्कोप में जांच करते हैं और बताते हैं कि उसमें कितने कीटाणु हैं.